राजनीति

सुप्रियो ने कहा कि 130वां संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ झामुमो कल पूरे राज्य भर में केन्द्र सरकार का फूंकेगा पुतला

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसद में जो कल 130 वां संविधान संशोधन विधेयक जो पेश हुआ। इसकी आशंका तो उन्हें 2019 से ही थी और शायद इसीलिए उन्होंने इस पूरे प्रकरण को इंड ऑफ डेमोक्रेसी का नाम दिया था।

उन्होंने कहा कि पूरे देश से डेमोक्रेसी को समाप्त करने के लिए पहले तो भाजपा की सरकार ने अपने विरोधियों के खिलाफ ईडी, सीबीआई, डीआरआई को लगाया। बाद में इलेक्शन कमीशन को भी इसमें झोंक दिया  और जब यहां इनकी चोरी पकड़ी गई, तो लोकतंत्र को राजतंत्र में बदलने की पराकाष्ठा को पार करने का फैसला ले लिया गया। ताकि जो राजा को पसंद नहीं हो, वो चीज कही दिखाई ही न दें।

सुप्रियो ने कहा कि एसआईआर में जो बिहार में गड़बड़ियां पकड़ी गई और जिस प्रकार वहां के लोगों ने प्रतिकार किया। तब इनलोगों ने यह नया पैंतरा चूना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जो आज 240 सीटें हैं। सच्चाई यह है कि उनमें से 100 सीटें चोरी की हैं। भाजपा की कुल सही मायनों में 140 सीटें ही हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा की नानी यानी नायडू और नीतीश रुठे नहीं। उसी की ये तैयारी चल रही है। भाजपा वालों ने आंध्रप्रदेश के सीएम, नीतीश के मंत्रियों, जयंत चौधरी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, अजीत पवार, एकनाथ शिंदे आदि को एक साथ निशाने पर लिया है। एक तरह से कह दिया कि तुम्हारी सारी राजनीति 30 दिनों के समय सीमा के अंदर ही समाप्त कर दी जायेगी।

सुप्रियो ने कहा कि हाल ही में लोकसभा में सरकार ने एक प्रश्न के उत्तर में जवाब दिया कि कुल 1729 राजनीतिक विरोधियों पर ईडी-सीबीआई की कार्रवाई हुई। जिसमें मात्र दो ही दोषी पाये गये। ये दोनों झारखण्ड से हैं। एक एनोस एक्का और दूसरे हरिनारायण राय के मामले से संबंधित है। जबकि डीएमके, आप, सपा, राजद, कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी आदि पार्टियों में रहनेवाले राजनीतिज्ञों को खूब टारगेट किया गया। लेकिन कुछ नहीं निकला।

सुप्रियो ने कहा कि अब नयी तरकीब ढूंढी जा रही है। ये पहले पकड़ेंगे, जेल में डालेंगे। तीस दिनों तक जेल में रखेंगे और उस व्यक्ति की राजनीति सदा के लिए समाप्त कर देंगे। ये बिल की यही मंशा है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ऐसे अलोकतांत्रिक और संविधान पर प्रहार करनेवाले प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी।

सुप्रियो ने कहा कि कल संसद में गृह मंत्री अमित शाह राजनीतिक शुद्धता की बात कर रहे थे। जरा इनकी राजनीतिक शुद्धता को देखिये। जो पूर्व में भाजपा में नहीं थे, जैसे नारायण राणे, अजीत पवार, नवीन जिंदल, ज्योतिरादित्य सिंधियां। ये लोग जैसे ही भाजपा के शरण में गये, हिमंता बिस्वा सरमा और मुकुल राय की तरह शुद्ध हो गये। मतलब चोरी करो, लूट-पाट करो, हर प्रकार के अनैतिक कार्य करो और भाजपा में आकर शुद्ध हो जाओ।

सुप्रियो ने कहा कि दरअसल ये जो झारखण्ड से जो हवा चली है। उससे भाजपा घबरा गई है। बिहार और बंगाल के बाद यूपी भी करवट लेनेवाला है। देखियेगा, उसके बाद ये भाजपावाले लोग सारे जेल में जायेंगे। झामुमो इस बिल के विरोध में पूरे राज्य भर में केन्द्र सरकार का कल पूतला फूंकेगा। ये विरोध का हमारा पहला प्रतीक है। हम क्रमबद्ध इसके खिलाफ आंदोलन चलायेंगे और उसमें सारे विपक्ष को भी इक्ट्ठा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *