विभिन्न पर्व-त्योहारों को लेकर पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में विशेष बैठक, दिये गये प्रमुख दिशा-निर्देश
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा करमा पूजा एवं ईद ए मिलाद उन नबी एवं गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा, डॉ० माईकलराज एस०, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, अनुप बिरथरे, पुलिस महानिरीक्षक, एस०टी०एफ०, शैलेन्द्र कुमार वर्णवाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा, अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान भौतिक रूप से तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया।
बैठक में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु जिलावार निम्न बिन्दुओं पर यथा 1.करमा पूजा एवं ईद ए मिलाद उन नबी एवं गणेश चतुर्थी त्योहार के मद्देनजर अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई करने 2. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति करने 3. सी०सी०टी०वी० का अधिष्ठापन तथा इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने 4. जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन कर जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने 5. जुलूस के साथ दण्डाधिकारी / बलों की प्रतिनियुक्ति एवं क्यू०आर०टी० तथा ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था करने 6. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने 7. जिला/थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक करने 8. जिलों में दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों, यथा दंगारोधी वाहन, वॉटर केनन की उपलब्धता एवं एंटी रॉयट कंट्रोल ड्रील की व्यवस्था करने 9. डी० जे० / अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उतेजक गानों के प्रयोग पर नियंत्रण रखने हेतू व्यापक रूप से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों के द्वारा करमा पूजा, ईद ए मिलाद उन नबी एवं गणेश चतुर्थी त्योहार के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बनाए गए रोड मैप की प्रक्षेत्रवार प्रस्तुति दी गई। जिले के सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों द्वारा धार्मिक स्थलों की मॉनिटरिंग और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर ध्यान देने हेतु की जा रही कार्रवाई, अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर उनकी छोटी-मोटी कठिनाइयों का निराकरण करने के साथ जुलूस के मार्गों का सत्यापन, संवेदनशील इलाकों में जुलूस निकालने/विसर्जन से संबंधित कठिनाईयों के निराकरण आदि से अवगत कराया गया।
पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा सभी जिलों को राज्य में त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जुलूस के मार्गों के भौतिक सत्यापन, धार्मिक स्थलों एवं जुलूस का ड्रोन से मॉनिटरिंग करने एवं विसर्जन वाले नदी/तालाब में लोगों की सुरक्षा तथा वैसे जिले जहाँ पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने एवं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए वांछित कार्रवाई करने के साथ संवेदनशील स्थलों पर सादे लिवास में बल की प्रतिनियुक्ति करने / सभी जिला नियंत्रण कक्ष को अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने तथा महिला सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।