अपराध

पुलिस मुख्यालय में नक्सल उन्मूलन को लेकर विशेष बैठक, पलामू क्षेत्र में सक्रिय माओवादी एवं Splinter Groups के विरूद्ध अभियान तेज करने के निर्देश

डॉ० माईकलराज एस०, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड द्वारा पूर्व में दिनांक 10 जून को नक्सल उन्मूलन संबंधित समीक्षा बैठक के क्रम में दिए गये निर्देशों के अनुपालन के संबंध में आज दिनांक 19 अगस्त को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की गयी।

समीक्षा के क्रम में पलामू क्षेत्र में सक्रिय माओवादी एवं Splinter Groups के विरूद्ध अभियान तेज करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षकों द्वारा इस साल में अभी तक जेल से बाहर जमानत पर छूटे सभी नक्सली एवं उनके सहयोगियों का सत्यापन के संबंध में जानकारी दी गयी जिस पर उन सभी का नियमित रूप से निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।

पूर्व में लंबित 17 CLA Act./ UAP Act. के काण्डों के अनुसंधान को पूर्ण करते हुए त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया। फरार नक्सलियों के विरूद्ध लंबित इस्तेहार एवं कुर्की-जब्ती की समीक्षा की गयी तथा उनके विरूद्ध पुरस्कार प्रस्ताव समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया, साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थापित पुलिस पिकेट पर उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा की गयी।

इस बैठक में चौथे मनोज रतन, पुलिस उप-महानिरीक्षक, एसआईबी,  अमित रेणु पुलिस अधीक्षक, अभियान एवं नाथु सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक (एसआईबी) भौतिक रूप से एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पलामू क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक पलामू, पुलिस अधीक्षक लातेहार/पलामू/गढ़वा एवं सीआरपीएफ़ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *