अपराध

वर्षों से रामगढ़-बरकाकाना में नशा का इंजेक्शन एवं अवैध दवा का व्यापार करनेवाले सात अपराधी रामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े

दिनांक 11 जुलाई को अजय कुमार, (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़-बरकाकाना पक्की सड़क पर फ्लाईआवर के नीचे हरहरी नदी के पास कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बेचा जा रहा है। इसे लेकर थाना प्रभारी रामगढ़ थाना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़-बरकाकाना पक्की सड़क पर फ्लाईआवर के नीचे हरहरी नदी के पास पहुंच छापामारी अभियान चलाया गया।

बताया जाता है कि छापामारी अभियान के दौरान कुछ व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे, इस दौरान पुलिस बल के द्वारा 07 व्यक्तियों को पकड़ा गया जबकि अन्य भाग निकले। पकड़ाये व्यक्तियों के पास से मोबाईल फोन, पेंटाजोसिन लैक्टेज इंजेक्शन, I.P RIDOOF इंजेक्शन, इन्सुलीन सिरिंज, Biphasic isophane insulin injection I.P नशीला (इंजेक्शन) बरामद किया गया।

बरामद नशीला (इंजेक्शन) के संबंध में पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि पकड़ाये एवं भागने वाले व्यक्तियों के द्वारा संगठित होकर षडयंत्र के तहत् कई वर्षों से लगातार नशा के इंजेक्शन एवं दवा का व्यापार पूरे रामगढ़ क्षेत्र में चलाया जा रहा था और स्कूल-कॉलेज के नवयुवकों को नशीला इंजेक्शन, टेबलेट का आदत लगाकर उसे नशा का आदि बना दिया जाता था।

जिसके बाद नशा का इंजेक्शन एवं टैबलेट का मुंह मांगी कीमत ये उनसे वसूलते थे। जिससे ये लोग अच्छा मुनाफा कमाते थे। इस कार्य हेतू सभी लोग नशा का इंजेक्शन एवं दवा एक दूसरे को देने के लिए फ्लाईआवर के नीचे हरहरी नदी पुल के पास इक्टट्टा हुए थे। पकड़ाये व्यक्तियों के द्वारा भागने वाले व्यक्तियों का नाम पत्ता बताया गया है तथा यह भी बताया कि पूर्व में नशीला इंजेक्शन बेचने के आरोप में वह जेल जा चुका है।

इस संबंध में रामगढ़ थाना कांड संख्या-183/2025 धारा-49/318(4)/61(2)/317(1)/111/275/276/286 भा०न्या०सं० घारा-22 (बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट 27 (बी) (ii) ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940, 18 (C) ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल 1945 के तहत् प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पकड़ाये व्यक्तियों के अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर स्कूटी नं० JH24A-4484 को घटनास्थल के नजदीक छुपाकर रखे हालत में बरामद किया गया स्कूटी के अंदर विभिन्न कंपनी का नशीला इंजेक्शन, टैबलेट, बरामद हुआ जिसे जब्त किया गया है। पकड़ाये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उसका नाम और पता इस प्रकार है। 1. मुस्ताक अली, उम्र 27 वर्ष, पिता-जमालुद्दीन नट, सा० आजाद मोहल्ला, नियर जामा मस्जिद, थाना-पतरातु (बरकाकाना), जिला-रामगढ़। 2. सन्नी राम, उम्र 30 वर्ष, पिता-राजु रविदास, सा०-कोयरी टोला, रविदास मुहल्ला, थाना व जिला-रामगढ़। 3. विक्की राम, उम्र 24 वर्ष, पिता-मुन्नीलाल राम, सा०-कोयरी टोला, रविदास मुहल्ला, थानाव जिला-रामगढ़। 4. सोनु राम, उम्र 32 वर्ष, पिता-छोटेलाल राम, सा०-पारसौतिया, थाना+जिला-रामगढ़। 5. राकेश यादव, उम्र 40 वर्ष, पिता स्व० मंगल यादव, सा०-पुरनी मंडप, गोलपार, थाना जिला-रामगढ़। 6. राहुल सोनी, उम्र-28 वर्ष, पिता-वैधनाथ सोनी, सा०-न्यू कॉलोनी पुरनी मंडप, थाना जिला-रामगढ़। 7. विपिन कुमार सिंह, उम्र 36 वर्ष, पिता महेश्वर सिंह, सा०-तिरंगा चौक, पुरनी मंडप गोलपार, थाना जिला-रामगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *