प. सिंहभूम में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो कुख्यात नक्सली हथियार, कारतूस व आईईडी बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा को दिनांक 30 अगस्त को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नक्सली अपने दस्ता के विभिन्न कमांडरों जैसे-रवि सरदार, जयकांत, अरूण, संदीप, शिवा, रिसीभ, अपटन, सनत, अमित मुण्डा, भुनेश्वर उर्फ सालुका कायम एवं अन्य सदस्यो के साथ जरराईकेला थानान्तर्गत सारंडा क्षेत्र में कुछ बड़ी घटना कारित करने यथा-सुरक्षा बलों को लक्षित करने के लिए आई०ई०डी० लगाने तथा नये लोगों को संगठन में भर्ती करने हेतु भ्रमणशील है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पारस राणा, भा०पु०से०, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा के नेतृत्व में झारखण्ड पुलिस (चाईबासा पुलिस) एवं कोबरा 209 BN की संयुक्त टीम गठन कर एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। उक्त अभियान के क्रम में दिनांक 31 अगस्त के पूर्वाह्न में जराईकेला थानान्तर्गत सांरडा के जंगली / पहाड़ी क्षेत्र से प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के 02 (दो) कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से हथियार, कारतूस, मैगजीन, वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर एवं आई०ई०डी० बनाने से संबंधित सामान बरामद किया। इस संबंध में अग्रतर कारवाई की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा खुलासा किया गया कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के केन्द्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश के द्वारा महिला दस्ता सदस्यों के साथ शारीरिक शोषण किया जाता है तथा कई महिला सदस्यों का अवैध रूप से गर्भपात भी करवाया गया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में एक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गोरनाम गांव का रहनेवाला सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम और दूसरा सरायकेला के जोमरो गांव का रहनेवाला एरिया कमेटी सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबू है। इनके पास से एक पिस्टल, 11 कारतूस, दो मैगजीन, दो वॉकी टॉकी, डेटोनेटर व आईईडी बनाने से संबंधित सामान की बरामदगी की गई हैं।
दोनों नक्सलियों के उपर 40 से भी अधिक नक्सलीकांड दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सली में से एक नक्सली एरिया कमेटी सदस्य शिवा उड़ीसा राज्य के राउरकेला जिला के के. बोलांग थानान्तर्गत ग्राम बांको में विस्फोटक लूट में शामिल था। उक्त दोनों नक्सलियों के अपराधिक इतिहास के संबंध में और पता लगाया जा रहा है।