खलारी में लेवी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला सलमान खान पुलिस के हत्थे चढ़ा
रांची पुलिस का कहना है कि दिनांक 16 दिसम्बर को चतरा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र खलारी में उग्रवादियों द्वारा लेवी के लिए दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना हुई थी। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के दिशा-निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में कांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने हेतु एक टीम का गठन किया गया था।
इस टीम में पु. नि. सह थाना प्रभारी खलारी, थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज, दोनों थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था। गठित टीम फायरिंग की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रही थी। इसी क्रम में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी अभियान अभी भी चल रही है।
इसी क्रम में 18 दिसम्बर को छापामारी दल को गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी सीमांत जोन पिपवार-खलारी-बुढ़मू के सब जोनल कमांडर देवा जी दस्ता के सक्रिय सदस्य मोटरसाइकिल से कोयला कारोबारियों एवं ईट भट्ठा मालिकों से लेवी लेने के लिए धमधमिया क्षेत्र में आनेवाले हैं। उक्त सूचना के आलोक में छापामारी दल द्वारा धमधमिया के जंगली क्षेत्र में एम्बुस लगाकर एक उग्रवादी को देशी कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
जबकि दो अन्य उग्रवादी घने जंगल एवं अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये। गिरफ्तार उग्रवादी सलमान खान से पूछने पर पता चला कि ये लोग प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर आदिल अंसारी उर्फ देवा जी दस्ता के सक्रिय सदस्य है, जो आदिल अंसारी उर्फ देवा जी के कहने पर क्षेत्र के ठेकेदार, कोयला कारोबारियों एवं ईट भट्ठा मालिकों से रंगदारी लेते हैं। भागे दोनों उग्रवादियों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
खलारी थाना क्षेत्र में घटित फायरिंग की घटना की जिम्मेवारी टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर देवा द्वारा ली गई है। इस केस को उस घटना से जोड़कर भी अनुसंधान की जायेगी एवं शामिल अन्य उग्रवादियों की पहचान कर शीघ्र अन्य की भी गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तार अपराधी सलमान खान, पिता जाहिर खान, सा. जी टाइप, थाना -खलारी, जिला रांची का रहनेवाला है। इसके पास से लोडेड देशी कट्टा, आठएमएम का जिन्दा गोली, विवो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल व यामहा मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
