रांची के बुढ़मू थाना ने किया 48 घंटे के अंदर हत्याकाण्ड का उद्भेदन, चार अपराधकर्मी हथियार सहित गिरफ्तार
बुढ़मू थाना काण्ड सं0-82/25 दिनांक 30.12.25 धारा 103/238 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट से संबंधित कांड को लेकर दिनांक-30 दिसम्बर को आवेदक मो० एकराम, ग्राम हफुवा, थाना पतरातु, जिला रामगढ़ द्वारा बुढ़मू थाना में आकर इस आशय का एक लिखित आवेदन दिया गया था कि उसके भतीजा पियूस उर्फ इबरार अंसारी की अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया है एवं शव को सरईदाह करमबोहा नदी पर बने रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक फेंक दिया गया है। आवेदक मो० एकराम के उक्त आवेदन के आधार पर बुढ़मू थाना काण्ड सं0-82/25 दर्ज की गई।
काण्ड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण रांची के देख-रेख में पुलिस उपाधीक्षक, खलारी के नेतृत्व में काण्ड का शीघ्र उद्भेदन कर काण्ड में सक्रिय अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम काण्ड का उद्भेदन हेतु तकनीकी एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गहन अनुसंधान कर रही थी, कि इसी बीच दिनांक 02.01.2026 को छापामारी दल को सूचना मिली कि काण्ड में सक्रिय अपराधकर्मी छापर बरवाटोली में देखे गए हैं।
उक्त सूचना के आधार पर छापामारी दल द्वारा ग्राम छापर बरवाटोली में छापामारी कर समीर अंसारी एवं साहिल टुडू को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया। अपराधकर्मी समीर अंसारी द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि आज से करीब छः माह पहले पियूस उर्फ इबरार अंसारी (मृतक) से ढाई लाख रूपया लिया थे। उक्त रूपया को वह बार-बार मांग रहा था तथा नहीं देने पर बुरा परिणाम का धमकी दे रहा था।
इसी कारण दोस्त साहिल टूडू एवं राम मूर्मू के साथ मिलकर उसको गोली मारकर हत्या कर दिया तथा शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा बताया गया कि काण्ड में प्रयुक्त हथियार एवं गोली को नरेश मरांडी, सा० पचंडा, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग के घर छिपाकर रखे हैं। टीम द्वारा काण्ड में शामिल राम मुर्मू को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर काण्ड में प्रयुक्त एक मैगजीन लगा देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा एवं नौ (9) जिंदा गोली नरेश मरांडी के घर से बरामद किया गया तथा उसे भी गिरफ्तार किया गया। साथ हीं काण्ड में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसाईकिल भी बरामद कर जब्त किया गया है।
