अपराध

रांची पुलिस ने कफ सिरप से लदा ट्रक किया जब्त, एक गिरफ्तार, यूपी क्राइम ब्रांच ने दी थी सूचना

रांची पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि दिनांक-01.11.2025 को समय 22:30 बजे रात्रि में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को UP Crime Branch के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक पंजीयन सं०- NL01AH-5510 में अवैध रूप से कफ सिरप को लोड कर रांची जिला के चान्हो थाना की ओर से कहीं अन्यत्र जगह बेचने हेतु ले जाया जा रहा है।

उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ एनएच-39 पर टांगरबसुली मोड़ के पास चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान ट्रक पंजीयन सं०-NL01AH-5510 को चान्हो की ओर से आते देख कर सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त ट्रक को रोका गया।

ट्रक में लोड समान के संबंध में चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सड़ा हुआ चावल लदा हैं। जांच के कम में उक्त ट्रक में सड़ा हुआ चावल का बोरी लोड पाया गया, चावल के बोरी को हटाकर देखने पर सफेद रंग के प्लास्टिक के 134 बोरी बन्द अवस्था में कफ सिरप पाया गया। इस संबंध में औषधि निरीक्षक, रांची-vi को सुचित किया गया।

औषधि निरीक्षक, राँची-vi, टांगरबसुली मोड़ पहुँच कर बन्द बोरी को खोलकर देखा तो उक्त सभी बोरी में कफ सिरप PHENSEDYL-100 ML, MANUFACTURED BY: Abbott Healthcare PVT. LTD, Village-Bhatauli, Khurd, P.O. Baddi- 173205, Dist- Solan, Himachal, Pradesh, India, Batch No-PHD24542, MFG – DATE- DEC 2024, EXP Date-Feb-2026, MRP-226.02 अंकित पाया गया।

इन सभी को मिलाकर गिनती करने पर कफ सिरप की कुल बोतल की संख्या-13400 पाया गया। उक्त बरामद कफ सिरप से संबंधित कागजात ट्रक चालक से मांगने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया। तत्पश्चात ट्रक सहित बरामद कफ सिरप को जब्त किया गया तथा चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी का नाम व पता इस प्रकार है – वसीम निजाम शेख, उम्र करीब 40 वर्ष, पिता निजाम शेख, पता आई-ब्लॉक जनता कालोनी, प्रेम नगर, दुबे चाल, जोगेश्वरी, ईस्ट मुंबई, महाराष्ट्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *