ठाकुरगांव के व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगनेवाला दो अपराधियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिछले दिनों तीन नवम्बर को ठाकुरगाँव थाना पर बसरी गाँव के एक व्यवसायी द्वारा इस आशय का एक आवेदन दिया गया कि उनके मोबाईल नम्बर पर फोन कर अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग किया जा रहा है। रंगदारी नहीं देने के कारण उसके घर के सामने बम विस्फोट किया गया है, जिससे वे दहशत में हैं। रंगदारी का रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी जा रही है। आवेदन प्राप्त होते हीं अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध ठाकुरगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी।
वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के निर्देशानुसार इस काण्ड का अनुसंधान पुलिस उपाधीक्षक, खलारी के नेतृत्व में त्वरित गति से प्रारंभ की गयी। पुलिस टीम में थाना प्रभारी, पुअनि दिलीप कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं अन्य श्रोतों से प्राप्त सूचना के आलोक में अपराधकर्मियों के छिपने के कई संभावित ठिकाने पर लगातार छापामारी की गयी।
जिस क्रम में पुलिस टीम को पता चला कि अपराधकर्मी रंगदारी का रकम लेने के लिए व्यवसायी को शाम के समय ठाकुरगांव-पिठौरिया रोड में बुलाया गया है। पुलिस टीम द्वारा गोपनीय तरीके से क्षेत्र का घेराबंदी कर रंगदारी लेने के कम में अपराधकर्मी अब्दुल रहीम उर्फ पप्पू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल और टीवीएस राइडर बाइक बरामद किया गया।
इसके निशानदेही पर भाटबोड़ेया गांव के करबला मुहल्ला के उत्तर जंगल से बम बनाने का कई सामग्री तथा अवशेष बरामद किया गया। काण्ड के एक अन्य अभियुक्त मोजीब अंसारी को भी आज अहले सुबह मोबाइल एवं काण्ड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अब्दुल रहीम उर्फ पप्पू वर्तमान में धनबाद क्षेत्र छोड़कर अपने ससुराल पिठौरिया थाना क्षेत्र में रह रहा है। घटना में शामिल अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गयी है, जिन्हें शीघ्र हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
