ब्राउन शुगर के धंधे में लिप्त तीन महिला समेत सात लोगों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची पुलिस का कहना है कि वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में लगातार दिये जा रहे निर्देशों के आलोक में पुलिस अधीक्षक, नगर, रांची के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, रांची के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शांति नगर, तिरिल, रोड नं0-10 से बाबला राम के घर पर विधिवत छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में तीन महिला समेत पांच व्यक्तियों (1) अम्बर कुमार राम उर्फ टमन उर्फ तप तपन, उम्र 24 वर्ष, पिता बाबला राम, (2) बाबला राम, उम्र 48 वर्ष, पिता स्व० दुर्गा राम, (3) मुन्नी देवी, उम्र 40 वर्ष, पति बाबला राम, (4) दिव्या कुमारी, उम्र 21 वर्ष, पिता स्व० अजय सिंह सभी पता शांति बिहार, तिरिल, कोकर, रोड़ नं0-10, थाना सदर, जिला रांची को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति का विधिवत तलाशी के क्रम में अन्य सामानों के साथ कुल 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ा गया।
अभियुक्त अम्बर कुमार राम के निशानदेही पर (5) पीयूष कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता मुन्ना सिंह, पता ग्राम फुरहुरिया, थाना परैया, जिला गयाजी (बिहार), वर्तमान पता शांति नगर रोड नं0-10, तिरिल, कोकर स्थित बाबला राम के घर में किरायेदार, (6) समीर तिर्की, उम्र 35 वर्ष, पिता एडवर्ड तिर्की, पता कोकर बाजार, चौबे कॉलोनी स्थित अन्तु वर्मा के मकान में किरायेदार, (7) अमन कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता धर्मेन्द्र भट्ट, पता कोकर बाजार, चौबे कॉलोनी, थाना सदर, जिला रांची को पकड़ा गया तथा सदर थाना काण्ड संख्या-632/2025, दिनांक 30.12.2025, धारा 111(2) (b) BNS एवं 21(b)/22(b)/23/25 NDPS Act. दर्ज किया गया ।
रांची पुलिस का कहना है कि अभियुक्त अम्बर कुमार के विरूद्ध रांची जिला अंतर्गत सदर थाना में पूर्व का 13 एवं अन्य थानों में 03 कुल-16 कांड दर्ज है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों से प्लास्टिक पाउच एवं कागज एवं सिल्वर फॉल में लपेटा छोटा-छोटा पुड़िया में मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) जिसका कुल वजन – 85.71 ग्राम, इलेक्ट्रानिक वजन मशीन-01, तीन अलग-अलग कम्पनियों के सात स्मार्ट मोबाइल फोन, 7300/- रुपये नकद एवं एक केटीएम मोटरसाइकिल जिसका रजि० नं०-JH01FS 5882 है, बरामद किया गया।
