पौने चार किलो अफीम के साथ रांची पुलिस ने बालुमाथ के मो. जुबैर अंसारी उर्फ जावेद को किया गिरफ्तार
दिनांक दो जनवरी को समय 17:05 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थ बैग में लेकर लालपुर तरफ से कांटा टोली की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर रांची द्वारा छापामारी करने हेतु वरीय पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया।
उक्त निर्देश के आलोक में छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को बैग के साथ आते देखा गया तथा संदेह होने पर युवक को रुकने का इशारा किया गया परन्तु युवक पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे उपस्थित बल द्वारा घेर कर पकड़ा गया जिसके पास से तलाशी करने पर उसके बैग से एक काले रंग का प्लास्टिक के अंदर दो पारदर्शी प्लास्टिक में काला रंग का चिपचिपा अफीम जैसा मादक पदार्थ पाया गया।
जिसके पश्चात् उक्त लड़के को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में लोअर बाजार थाना काण्ड संख्या 01/26, दिनांक 02.01.2026, धारा 18 (बी) / 29 एन० डी० पी० एस० एक्ट के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो. जुबैर अंसारी उर्फ जावेद है, उम्र 30 वर्ष, पिता – जैमुल अंसारी, थाना -बालुमाथ और जिला लातेहार है। इसके पास से कुल 2300 रुपये एवं लगभग पौने चार किलो अफीम मिला है।
