रांची पुलिस ने विभिन्न इलाकों से पांच अपराधकर्मियों को अवैध हथियार की खरीद-बिक्री के आरोप में किया गिरफ्तार, इनके पास से कई हथियार व जिन्दा गोली हुए बरामद
रांची पुलिस ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया कि दिनांक-10.01.2026 को रात्रि करीब 10:00 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद लेन रोड में कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार का खरीद बिकी करने वाले हैं। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर, राँची के नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली एवं सदर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर समय करीब 23:20 बजे बड़ी मस्जिद लेन रोड, हिन्दपीढ़ी पहुँचा।
जैसे ही पुलिस टीम बड़ी मस्जिद के पास पहुँची तो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मो० कबीर उर्फ बबलू उर्फ बौना, उम्र 38 वर्ष, पिता मो० जमशेद, पता-बड़ी मस्जिद लेन, थाना-हिन्दपीड़ी, जिला-रांची बताया।
इसके बाद मो० कबीर का बदन तलाशी लेने पर उसके कमर के बाँये तरफ से एक 9 एम०एम० पिस्टल, जिसके मैगजीन में 10 राउण्ड गोली लोडेड तथा पैंट के बायें पॉकेट से पिस्तौल का दूसरा मैगजीन जिसमें 10 राउण्ड लोडेड गोली बरामद हुआ। बरामद पिस्तौल एवं गोली की कागजात माँगने पर उसके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात् इसे गिरफ्तार किया गया।
आगे पूछताछ करने पर मो० कबीर उर्फ बौना द्वारा बताया गया कि ये हथियार को विभिन्न क्षेत्रों के अपराधी प्रवृति के लोगों को पैसा लेकर हथियार सप्लाई एवं हथियार का खरीद बिक्री का काम करता है। इस कार्य में इसके अलावे 1. शाहनवाज आलम, पिता-स्व० महमूद आलम, पता-मौलाना आजाद कॉलोनी, आयशा नगर, नामकुम, 2. मो० सैफ उर्फ शेरा, पिता मंजूर अंसारी, सा०-इलाही बक्स कॉलोनी, मो० नाजीर के मकान में किरायेदार, थाना-सदर, तथा 3. अनुज ठाकुर, पे० केदार ठाकुर, पता-विद्यानगर, करम चौक, थाना-सुखदेवनगर, सभी जिला-रांची अवैध हथियार / गोली लाकर देते है और ये बेचता है।
इसके बताये अनुसार पुंदाग थाना क्षेत्र से शाहनवाज आलम, पिता-स्व० महमूद आलम, पता-मौलाना आजाद कॉलोनी, आयशा नगर, नामकुम जो छुपकर अपने मामा के घर पर रह रहा था, के पास से एक फैक्ट्री मेड काला एवं भूरा रंग का पिस्टल एवं 07 चक्र जिन्दा गोली एवं उसके साथी अंकित कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता देवमुनी चौधरी, ग्राम मोहनिया, थाना मोहनियां, जिला-कैमुर, भभुआं (बिहार) के पास से एक देशी कट्टा एवं एक चक्र जिन्दा गोली, साथ ही सदर थाना क्षेत्र से मो० सैफ उर्फ शेरा, पिता मंजूर अंसारी, सा० इलाही बक्स कॉलोनी, मो० नाजीर के मकान में किरायेदार, थाना सदर के पास से दो देशी कट्टा एवं 05 (पांच) जिन्दा कारतूस एवं सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से अनुज ठाकुर पे० कदार ठाकुर पता विद्यानगर करम चौक, थाना-सुखदेवनगर, जिला-रांची के घर से एक लोहे का बना सिल्वर रंग का छः चक्रीय देशी रिवाल्वर एवं 77 पीस जिन्दा गोली बरामद किया गया है।
पूछताछ करने पर इनलोगों के द्वारा बताया गया सभी लोग कैमूर एवं मुंगेर (बिहार) से हथियार लाकर राँची में अपराधियों को बेचने का काम करते हैं। इस संबंध में संबंधित सभी थाना में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इन गिरफ्तार पांच अपराधियों से एक 9. एम०एम० पिस्टल, एक फैक्ट्री मेड काला एवं भूरा रंग का पिस्टल, तीन देशी कट्टा, एक लोहे का बना सिल्वर रंग का छः चक्रीय देशी रिवाल्वर, 77 पीस जिन्दा गोली जिसके पेन्दे पर 7.65 KF लिखा हुआ, 02 मैग्जीन एवं 20 चक्र जिन्दा गोली, 08 चक्र जिन्दा गोली जिसके पेन्दे पर 8 MM KF लिखा हुआ, 05 चक्र जिन्दा गोली यानी कुल-110 चक्र जिन्दा गोली बरामद किया गया।
रांची पुलिस का कहना है कि मो० कबीर उर्फ बबलू उर्फ बौना का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ हिन्दपीढ़ी व डेली मार्केट थाने में कई मामले दर्ज है। शाहनवाज आलम के खिलाफ भी हिन्दपीढी थाने में और अनुज ठाकुर के खिलाफ सुखदेव नगर थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं।
