रांची सिटीजन फोरम रांची के सभी 53 वार्डों पर एक-एक प्रत्याशी को देगा अपना समर्थनः दीपेश निराला
रांची सिटीजन फोरम की एक बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में वार्ड-4 अंतर्गत मां देशावाली कॉलोनी, चिरौंदी, टैगोर हिल रोड़, मोराबादी में आयोजित की गई, जिसमें वार्ड-4 में व्याप्त समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई, साथ ही आगामी रांची नगर निगम चुनाव हेतु फोरम की ओर से अपनी कार्ययोजना बनाई गई।
यह वार्ड अनारक्षित (अन्य) है और यहां एक बड़ी जनसंख्या निवास करती है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कॉलोनी, अपार्टमेंट्स, हाउसिंग सोसाइटी और पोटपोटो नदी का एक छोर से लेकर बड़गाईं तक का क्षेत्र आता है, जिसके अंतर्गत हरिहर सिंह रोड, कुसुम विहार, बरियातू, इत्यादि बस्तियां आती हैं।
बैठक की संयोजकता सोनू कुमार सिंह ने की और बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव रेणुका तिवारी, सह सचिव हरीश नागपाल और मनीष बक्शी के अलावा वार्ड-4 के स्थानीय संतोष कुमार गिरि, गौरव कुमार, सौरभ कुमार, जवाहरलाल पंडित, पवन कुमार सिंह, उमाशंकर साहू, सुमित डे, अशोक कुमार चौधरी, संतोष कुमार, अमर कुमार श्रवण, उमाशंकर, विक्रम कुमार सिंह, रश्मि कुमारी, सुनीता डे, सोनी कुमारी, मीना देवी, अन्नपूर्णा प्रमाणिक, सुमन कुमार महतो, आशा कुमारी, राजेंद्र रूमी, दिलीप मुंडा, अजय कुमार सिंह, केदारनाथ पांडेय, नीरज राणा उपस्थित हुए।
