राजनीति

वार्ड-9 में रांची सिटीजन फोरम ने किया जनसंवाद और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

रांची सिटीजन फोरम की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में वार्ड-9 स्थित मैत्री रोड़, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में आयोजित हुई, जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। उसके बाद उपस्थित स्थानीय लोगों ने वार्ड 9 के विभिन्न समस्याओं से रांची सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों को अवगत कराया।

कूड़े-कचरे का नियमित उठाव ना होना, पानी की दिक्कत, सुरक्षा का अभाव, सीवरेज और ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बरसात के दिनों में भारी जल जमाव होना और नाली का पानी घरों में घुसना, यूनिवर्सिटी कॉलोनी तालाब का बुरा हाल, स्ट्रीट लाइट की समस्या, क्षतिग्रस्त नाली इत्यादि यहां की प्रमुख समस्याएं हैं।

वार्ड-9 एक अच्छा खासा क्षेत्रफल वाला जगह है जोकि बरियातू हाउसिंग कॉलोनी सहित रिम्स क्षेत्र, जोड़ा तालाब, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, मदरसा क्षेत्र, जेवियर नगर, डेलाटोली तक फैला हुआ है। यह वार्ड फिलहाल महिला के लिए आरक्षित किया गया है। बैठक की संयोजकता उषा चौधरी ने की।

बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव रेणुका तिवारी, सहसचिव संतोष मृदुला और स्थानीय मोहन प्रसाद वर्मा, रंजय कुमार पाठक, प्रभु सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, निपा दास, मंटू गुप्ता, बिना सिंह, सुलेखा श्रीवास्तव, इंदु ओझा, सुप्रीता, सविता सहाय, मुन्नी देवी, नंदिनी सिंह, प्रीति सिंह, इंद्रावती, रेखा देवी, कामिनी देवी, सिद्धार्थ गौतम, रेणुका देवी, रिंकी देवी, बबिता गुप्ता, मुन्नी देवी, सुजीत कुमार पांडेय, जूही चौधरी, शिंपी कुमारी गुप्ता, पायल, सीमा, राजकुमारी यादव, युवराज पासवान, उदित दुबे, आदित्य दुबे, इत्यादि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *