अपराध

रामगढ़ पुलिस ने बिजली के पोल में लगे केबल तार की चोरी कर खरीद-बिक्री करनेवाले छः अपराधियों को किया गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस का कहना है कि दिनांक-31.10.2025 की रात्रि करीब 12:20 बजे अजय कुमार पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गोला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुतरी में कुछ व्यक्तियों के द्वारा बिजली के पोल में लगे केबल के तार को काटकर इक्ट्ठा कर मारूति ओमनी वाहन में लोड कर खरीद-बिक्री हेतु रामगढ़ की ओर ले जाने की योजना बनाई जा रही है।

उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु परमेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर विभिन्न मार्गों पर छापामारी किया गया, इसी क्रम में गोला थाना अन्तर्गत ग्राम-मुरपा, झरियागढ़ा पूल के पास एक सिल्वर रंग का मारूति ओमनी वाहन जिसका रजि० सं०-JH07D-0662 जिसके आगे School Van लिखा हुआ को रोका गया।

वाहन में बैठे 04 व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1) कौलेश्वर यादव उर्फ रेगा, उम्र करीब 25 वर्ष, पे०-फेकन यादव, ग्राम-मुरपा (शिव मंदिर टोला), थाना-गोला, जिला-रामगढ़ (2) नितेश कुमार महतो, उम्र करीब 21 वर्ष, पे०-टिकेश्वर महतो, ग्राम कोराम्बे (महावीर चौक) थाना-गोला, जिला- रामगढ़ (3) अबुध महतो उर्फ छोटु महतो उम्र करीब 19 वर्ष, पे०-टिकेश्वर महतो, ग्राम-कोराम्बे (महावीर चौक) थाना-गोला, जिला- रामगढ़ (4) तसौवर अंसारी, उम्र करीब 19 वर्ष, पे० युनूस अंसारी, ग्राम-मुरपा (उपर कुल्ही) थाना-गोला, जिला-रामगढ़ बताया गया।

वाहन की तलाशी लेने पर पीछे सीट पर चार बन्डल काला रंग का मेन लाईन केबल तार जिसका कुल वजन करीब 120 कि०ग्रा० बरामद किया गया। इसी क्रम में एक लाल काला रंग का XBLADE मोटरसाईकिल सं०-JH24J-5722 में सवार 02 व्यक्तियों जो मारूति ओमनी वाहन के पीछे-पीछे आ रहा था, जिसको भी रोका गया। जिनके संबंध में मारूति ओमनी वाहन में बैठे व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल में सवार सुरेन्द्र चौधरी के द्वारा ही चोरी का केबल तार को खरीद-बिक्री किया जाता है।

मोटरसाइकिल में सवार 02 व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः (1) अमर कुमार दांगी, उम्र करीब 30 वर्ष, पे० बसंत महतो, ग्राम कोराम्बे, थाना-गोला, जिला-रामगढ़ एवं (2) सुरेन्द्र चौधरी, उम्र करीब 25 वर्ष, पे०-राजकुमार चौधरी, ग्राम-पारसोतिया, कुशवाहा धर्मशाला, थाना जिला-रामगढ़, स्थायी पता-गेवालगंज, थाना-ईमामगंज, जिला गया (बिहार) बताया गया, जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई।

उक्त दोनों (02) वाहनों को एवं 06 व्यक्तियों को बिजली के पोल से मेन लाइन केबल तार को काटकर चोरी करने एवं खरीद-बिक्री करने के आरोप में विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में गोला थाना कांड सं0-122/2025, दिनांक-01/11/2025, धारा-303(2)/317(2)/3(5) बी०एन०एस०, 2023 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *