राजनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ-साथ पूरे विश्व को भारत की भाषा में दिया जवाब, कहा आतंक के बीच बातचीत और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते और न ही पानी और खून एक साथ बहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संदेश में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम की नृशंस घटना ने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। धर्म पूछकर किसी को मार डालना, यह आतंक का सबसे वीभत्स चेहरा उस दिन देखने को मिला था। यह देश के सद्भाव को आतंकियों द्वारा तोड़ने की साजिश थी। यह घटना मेरे लिए बहुत बड़ी पीड़ा थी।

आपरेशन सिन्दूर केवल नाम नहीं, यह भारतीय भावनाओं का प्रतिबिम्ब

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस घटना के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए खड़ा हुआ। आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को पूरी छूट दे दी गई। हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिन्दूर हटाने का अंजाम क्या होता है, आतंकियों ने देख लिया। आपरेशन सिन्दूर केवल नाम नहीं, यह कोटि-कोटि भारतीय भावनाओं का प्रतिबिम्ब व न्याय की अखण्ड प्रतिज्ञा है।

उन्होंने कहा कि 6 मई की देर रात तथा सात मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान के आतंक के ठिकानों पर सटीक प्रहार किया। आतंकी सपने में भी नहीं सोचे होंगे कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन देश जहां सर्वोपरि हो जाता है तो ऐसे फौलादी फैसले ही लिये जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाया जाता है।

हमने पाकिस्तान में बने ग्लोबल टेररिस्ट सेंटर को सदा के लिए उड़ा दिया

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी मिसाइलों व ड्रोनों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जमकर हमला बोला। इस हमले से केवल आतंकी संगठनों की इमारते ही नहीं बल्कि उनका हौसला तक थर-थरा उठा। ग्लोबल टेररिस्ट की यूनिवर्सिटी जहां भारत और अन्य देशों में आतंक की घटनाओं को रूप देने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, ढहा दी गई। जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिन्दूर उजाड़ा था, उन आतंकियों के हेड क्वार्टर उजाड़ दिये गये।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के इस हमले में 100 से अधिक आतंकी मौत के घाट उतारे गये। आतंकियों के आका जो पिछले ढाई-तीन दशकों से वहां बैठकर साजिश रचते थे। एक झटके में ही उन्हें खत्म कर दिया गया। भारत के इस कठोर कार्रवाई से पाकिस्तान में निराशा छा गई। वे हताशा में डूब गये। बौखला गये और इसी बौखलाहट में उन्होंने भारत पर हमला बोल दिया।

पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन तिनकों की तरह बिखर गये

उन्होंने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों, सामान्य घरों को निशाना बनाना शुरू किया। हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया। इस घटना के बाद से पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब हो गया। सारी दुनिया ने देखा पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गये। हमारे देश के जवानों ने उनके मिसाइल और ड्रोन को आसमान में ही नष्ट कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी योजना भारत पर वार की थी। हमने उनके सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोन और मिसाइलों ने सटीकता के साथ उनके आतंक के ठिकानों और एयरबेस पर हमले किये। जिन पर उन्हें घमंड था। तीन दिनों के अंदर ही उनका सारा घमंड काफूर हो गया। जिसका उन्हें अंदाजा ही नहीं था। वो बचने का रास्ता खोजने लगे। तनाव कम करने के लिए उन्होंने दुनिया से गुहार लगानी शुरू कर दी। दस मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत से सम्पर्क किया। तब तक हम इनके आतंक के इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार चुके थे। आतंकियों के अड्डों को खंडहर बना चुके थे।

आपरेशन सिन्दूर अभी खत्म नहीं हुआ, स्थगित हुआ है

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि वे आतंकी गतिविधियों पर रोक लगायेंगे और आगे कोई दुस्साहस करने की कोशिश नहीं करेंगे तब जाकर हमारे डीजीएमओ ने विचार करने की ठानी। प्रधानमंत्री ने फिर साफ किया कि उनका आपरेशन सिन्दूर अभी खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ स्थगित किया गया है। आनेवाले दिनों में पाकिस्तान की हरकतों को हम कसौटी पर कसेंगे कि वह आगे क्या रवैया अपनाता है? तब जाकर निर्णय लेंगे।

आपरेशन सिन्दूर ने एक नई लकीर खींची है

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना व सशस्त्र बल अभी भी अलर्ट है। आपरेशन सिन्दूर एक नीति है। जिसने आतंक के खिलाफ एक नई लकीर खींची है। नया पैमाना तय किया है। पहला – अब भारत पर आतंकी हमला हुआ तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा, अपने तरीके और अपनी शर्तों पर जवाब देगा। हर जगह प्रहार करेंगे, जहां से आतंकी हमले होंगे।

दूसरा – हम कोई न्यूक्लियर ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेंगे। तीसरा – हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग करके नहीं देखेंगे, क्योंकि पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को अब सारी दुनिया ने देख लिया, जब आतंकियों के शवयात्रा में उनके सेनाओं के प्रमुखों ने भाग लिया। हम भारत और अपने नागरिकों को बचाने के लिए हर निर्णायक कदम उठायेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सेना ने आपरेशन सिन्दूर के दौरान हर जगह पाकिस्तान को धूल चटाई है। रेगिस्तान से लेकर पहाड़ों तक अपने शौर्य और पराक्रम को दिखाकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। हमारे देश में बने हथियारों ने भी मेड इन इंडिया का नाम ऊंचा किया है। अब मेड इन इंडिया की धाक पूरे विश्व ने देख ली है। हम आतंक के खिलाफ एकजुट है और यही एकता हमें श्रेष्ठ बनाती है।

यह युग युद्ध का नहीं, तो आतंक का भी नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह युग युद्ध का नहीं है तो आतंक का भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज जिस प्रकार से आतंक को खाद-पानी दे रही है। एक दिन यही आतंक उन्हें समाप्त भी कर देगी। पाकिस्तान को हर हाल में अपने यहां चल रहे आतंक की फैक्ट्री को समाप्त करना ही होगा, क्योंकि शांति के अलावा कोई दुसरा विकल्प नहीं हैं।

पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। आतंक और ट्रेड साथ-साथ नहीं चल सकता। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने विश्व समुदाय को कहा कि हमारी नीति स्पष्ट है अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद पर होगी। पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी।

उन्होंने भारत के लोगों से कहा कि देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का मार्ग दिखाया है। लेकिन यह भी सही है कि शांति का मार्ग शक्ति से होकर ही जाता है। उन्होंने कहा कि वे आपरेशन सिन्दूर देश के हर मां-बेटियों, बहनों के पराक्रम को समर्पित करते हैं। उन्होंने भारतीय सेनाओं, केन्द्रीय सशस्त्र बलों और भारतीय वैज्ञानिकों को हृदय से सैल्यूट करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से ही यह सब संभव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *