अपराध

विरहोरडेरा जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो उग्रवादी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारुद बरामद

विरहोरडेरा जंगल में नक्सलियों के भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त होने पर सीआरपीएफ कोवरा 209 एवं बोकारो जिला बल अभियान के तहत बिरहोरडेरा जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध छापामारी करने के दौरान दो नक्सली के मुठभेड़ में मारे जाने की बात आ रही है। इस नक्सली मुठभेड़ के दौरान प्रवेज दा, चंचल दा, विशन दा, राजु एव भोला कोंडा एवं अन्य लोग बच कर भाग निकले।

भागने के क्रम में फुलचंद माँझी उर्फ राजु एंव भोला कोड़ा उर्फ रोहित कोड़ा विकास दा ने अपना एवं राजु उर्फ फुलचंद का SLR हथियार एवं मैगजीन साथ में गोली को ग्राम मुरपा के समीप एक बांस की टोकरी के पास मिट्टी में गाड़ कर छुपा कर रख दिया था। उसके बाद भोला कोड़ा गिरिडीह गया। वहां से ट्रेन पकड़कर अभयपुर गया। फिर वहां से भोला कोड़ा मुंगेर अपने घर गया।

उसके बाद भोला कोड़ा मुंगेर पुलिस बिहार के सामने आत्मसमर्पण किया था। तत्पश्चात भोला कोड़ा उर्फ रोहित कोड़ा उर्फ विकास दा को अनुसंधान के क्रम में हजारीबाग पुलिस के द्वारा पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लाया गया था। पुछताछ के दौरान भोला कोड़ा द्वारा बताया गया कि राजु उर्फ फुलचंद मांझी एंव अपना हथियार 02 SLR को मुरपा के समीप जंगल में छुपा के रखा है।

वहां जाने पर वह उन हथियारों को बरामद करा सकता है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कोयला प्रक्षेत्र अंतर्गत बोकारो जिला चतरोचट्टी थाना अंगर्गत मुरपा जंगल में पुलिस महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र बोकारो पुलिस के निर्देशानुसार OPS PLAN के तहत हजारीबाग पुलिस, बोकारो पुलिस, झारखंड जगुआर एवं सीरपीएफ 154 के टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिसमे भोला कोड़ा के बताये अनुसार उसके निशानदेही पर 02 SLR, गोली, मैगजीन इत्यादि बरामद किया गया। जिसे विधिवत जब्त कर थाना लाया गया एवं अब उस पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *