अपने फेसबुक एकाउंट से एक लड़की को अश्लील वीडियो संप्रेषित करनेवाले सुजीत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 15 दिसम्बर को बालीडीह थाना क्षेत्र पीड़िता द्वारा एक टंकित आवेदन दिया गया कि सुजीत तिवारी, पिता-शम्भु तिवारी, सा०-पाण्डेय टोला, थाना-बालीडीह, जिला-बोकारो द्वारा अपने फेसबुक एकाउण्ट से पीड़िता के फेसबुक एकाउण्ट पर अश्लील विडियो भेज दिया गया था, जिसके आधार पर बालीडीह थाना काण्ड सं0-358/25,
दि0-15.12.25, धारा-74/76/77/79/329(4) /115(2)/351(2)/126(2) बी०एन०एस० एवं 66 (ई)/67/67 (ए) आई०टी० एक्ट दर्ज कर काण्ड की गंभीरता को देखते हुए तत्काल काण्ड के प्राथमिक अभियुक्त सुजीत तिवारी, पिता-शम्भु तिवारी, सा०-पाण्डेय टोला, थाना-बालीडीह, जिला-बोकारो को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इसके द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है तथा इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल भी बरामद कर लिया गया है। छापामारी दल में पु. नि. नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी बालीडीह, पु. अ. नि. अजय कुमार राय व हवलदार जबरा मुण्डू व आ. लालदेव मोची शामिल थे।
