अपराध

रांची में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में शामिल एक महिला सहित चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 10 दिसम्बर को रात्रि करीब 10:00 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को एक गुप्त सूचना मिली कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद बिकी हो रही है। इस सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर, रांची के नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम SIT का गठन किया गया।

इसके बाद SIT टीम द्वारा सुखदेवनगर स्थित कुम्हार टोली, चूना भट्टा के पास टीम द्वारा अमित सोनी के घर पर विधिवत् छापामारी किया गया तो घर में अमित सोनी को पाया गया एवं उसके घर के दूसरे तल्ले पर कपड़ा के बीच में छिपा के रखा हुआ ब्राउन शुगर 20.58 ग्राम बरामद किया गया।

इसके बाद उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वो सासाराम के शाहिद नामक व्यक्ति से ब्राउन शुगर लाकर रांची में ऊंचा दाम में बेचता हैं। आगे इसके द्वारा ब्राउन शुगर खरीद बिकी से संबंधित वैध कागजात की माँग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

इससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि अखिल मेमोरियल गली, रातू रोड में अनिकेत कुमार उर्फ सिनु एवं उसके परिवार के लोग भी घर से ही ब्राउन शुगर का खरीद बिकी करते है। इस पर रात्रि करीब 02:30 बजे अनिकेत कुमार उर्फ सिनु के घर में विधिवत् छापामारी किया गया तो घर पर अनिकेत कुमार उर्फ सिनु एवं उसका भाई सोनु कुमार को घर में पाया गया।

इसके बाद उन दोनों को विधिवत् बदन की तलाशी लेने पर अनिकेत कुमार उर्फ सिनु के पैंट के पॉकेट से प्लास्टिक में लपेटा हुआ ब्राउन शुगर कुल 10.20 ग्राम एवं सोनू कुमार के पैंट से कुल 240 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद घर का तलाशी लेने पर अनिकेत कुमार उर्फ सिनु की पत्नी अनीशा कुमारी उर्फ अन्नु को एक कमरे में सोते हुए पाया गया।

इस पर उसकी पत्नी को महिला स०अ०नि० पुष्पम कुमारी द्वारा उठाने पर बोला गया तो वह बेड से उठने के लिए मना कर दी। इस पर उनको तलाशी में सहयोग के लिए बोलने पर अनीशा कुमारी उर्फ अन्नु उठी और बेड से कंबल को हटाया गया तो बेड में अपने साथ 5,82,000/ रुपये ओढ़कर छिपा रखी थी।

इसके बाद सभी से पैसा के बारे में पूछताछ करने पर बताया गया कि अनिशा कुमारी उर्फ अन्नु भी ब्राउन शुगर खरीद बिकी में शामिल है और ये पैसा भी ब्राउन शुगर बेचकर ही जमा किया गया था। कुछ दिन से अनिकेत कुमार उर्फ सिनु सासाराम के पिन्टू साह के पास से ब्राउन शुगर लाकर रांची में घर से और घूम-घूम कर ब्राउन शूगर बेचता था।

इसके बाद तीनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया और इस संबंध में सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-647/25 दिनांक-11.12.25 धारा-11 (2) (b) बी०एन०एस० 23 & 21(b)/22/29 एन० डी० पी०एस० एक्ट 1985 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है, तथा इस पूरे प्रकऱण पर अनिकेत कुमार, अमित कुमार सोनी, सोनू कुमार तथा अनीशा कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

साथ ही इनलोगों के पास से 33.18 ग्राम ब्राउन शुगर जिसका बाजार मूल्य 6,60,000 रुपये हैं, महिन्द्रा स्कार्पियों, स्कूटी आदि बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि अनिकेत और अमित सोनी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। इन दोनों के खिलाफ रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *