अपराध

जामताड़ा में ज्वेलर्स दुकान के मालिक अमन वर्मण को गोली मारकर जख्मी कर देनेवाले सारे चारों अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, भेजे गये जेल

दिनांक 24 दिसम्बर को संध्या करीब 06.00 बजे अप० में जामताड़ा थाना अन्तर्गत कायस्तपाड़ा चौक के समीप स्थित बालाजी ज्वेलर्स दुकान में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये चार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाते हुए ज्वेलरी दुकान के मालिक अमन वर्मण को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था तथा ज्वेलरी दुकान में लूट पाट की घटना को अंजाम देने के बाद बाजार में फायरिंग करते हुए सभी घटनास्थल से फरार हो गये थे।

इस संदर्भ में जामताड़ा थाना कांड सं0- 137/25, दिनांक 25.12.2025 धारा 309(6) BNS & 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नाला एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) जामताड़ा के नेतृत्व में तीन अलग – अलग SIT टीम का गठन किया गया।

जिसमें पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सी0सी0टी0भी0 फुटेज का अवलोकन, तकनीकी साक्ष्य विश्लेषण एवं गुप्त सूत्रो के आधार पर संदिग्ध अपराधकर्मियों के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया गया। इसी क्रम में संदिग्ध अपराधकर्मी 1. अजीत यादव, उम्र 26 वर्ष, पिता रघुनाथ महतो, सा०-पड़रिया, थाना-सोनारायठाड़ी, जिला-देवघर एवं 2. हसमत अंसारी, उम्र 22 वर्ष, पे०-इसराईल मियां, सा०-जरमुण्डी, थाना-पालोजोरी, जिला-देवघर को काला-नीला रंग का बिना नम्बर प्लेट का पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।

जिसकी तलाशी लेने पर अजीत यादव के पास से एक 7.65 MM बोर का लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया। उक्त व्यक्तियों से गहनता से पुछताछ करने के उपरान्त उन्होने जामताड़ा में हुए बालाजी ज्वेलर्स दुकान लूट में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया तथा अपराध में शामिल अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया गया। गिरफ्तार व्यक्ति नें पूछताछ में बताया कि घटना के दिन अजीत यादव, अनिल सिंह, प्रवीण कुमार यादव एवं हसमत अंसारी के साथ मिलकर लूट एवं फायरिग की घटना को अंजाम दिया गया था।

इनकी निशानदेही पर उक्त अपराध की रेकी एवं अन्य सहयोग में शामिल इनके सहयोगी 3. चन्दन कुमार साव, उम्र 18 वर्ष, पे० राजेश साव, सा०-बदिया मोड़, थाना-पालोजोरी, जिला-देवघर एवं 4. मुकेश यादव, उम्र 20 वर्ष, पिता मुरली यादव  सा0- चितरपोंका, थाना – मोहनपुर, जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया तथा चंदन साव के पास से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर का काला रंग का टी0भी0एस0 राइडर मोटरसाइकिल एवं लूटे गये समान लूट करने के समय पहने गए कपड़ा एवं अन्य सामग्री की बरामदगी की गई। यह बात भी प्रकाश में आई कि घटना के पूर्व भी नामित अपराधकर्मियों के द्वारा लूट-पाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी। परन्तु पुलिस बल की मौजूदगी के कारण वे घटना को अंजाम नहीं दे पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *