15 लाख का इनामी PLFI सुप्रिमो सह-रिजनल कमांडर मार्टिन केरकेटा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
दिनांक पांच अगस्त को पुलिस अधीक्षक, गुमला को गुप्त सूचना मिली कि कामडारा थानान्तर्गत ग्राम चंगाबारी, बनटोली के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्रों में पी०एल०एफ०आई० उग्रवादी के सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से भ्रमणशील है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, गुमला के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बसिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
जिसमें गुमला जिला बल के कामडारा SAT एवं QRT गुमला टीम को संयुक्त रूप से छापामारी अभियान में शामिल किया गया। इसी क्रम में दिनांक पांच अगस्त को अपराह्न में पुलिस बल एवं पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में 15 लाख का इनामी पी०एल०एफ०आई० सुप्रिमो सह-रिजनल कमांडर, मार्टिन केरकेटा, पिता-स्व० जोहन केरकेटा, सा०-रेड़वा चुवाटोली, थाना-कामडारा, जिला-गुमला को मारा गया है।
शव के पास से 5.76 mm का एक पिस्टल, गोली बरामद हुआ है। मृतक उग्रवादी का लंबा व पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं। छापेमारी में नाजिर अख्तर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बसिया, अ.नि. शशि प्रकाश, थाना प्रभारी, कामडारा, अ.नि. युधिष्ठिर प्रजापति, थाना प्रभारी, बसिया, अ.नि. तरूण कुमार, थाना प्रभारी, पालकोट, अ.नि. नीरज कुमार, कामडारा थाना, अ.नि. विश्वजीत कुमार चेतन, पालकोट थाना, अ.नि. कृष्ण कुमार, बसिया थाना, आ. नीरज तिवारी, आ. जावेद अख्तर, कामडारा SAT एवं QRT गुमला टीम शामिल थी।