पलामू पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन बदमाशों को घेरा, एक गिरफ्तार
पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध निरोधक अभियान के तहत रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में तीन आरोपियों को चिन्हित करते हुए एक को गिरफ्तार किया है तथा दो के विरुद्ध फरार होने के कारण छापामारी चल रही है। दिनांक 06.12.2025 को रात्रि लगभग 10:40 बजे, थाना विश्रामपुर अंतर्गत नौगढ़ा आउटपोस्ट के पुलिस बल द्वारा तोलरा-लालगढ़ मार्ग पर वाईन शॉप के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान तोलरा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की कार ने चेकिंग टीम को देखते ही पलटकर भागने का प्रयास किया। सतर्क पुलिस बल ने तत्काल उसे रोक लिया। वाहन रुकने से पहले ही, ड्राइवर सीट के बगल व पीछे बैठे दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका गया और तलाशी लेने पर उसकी कमर से खोंसा हुआ एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ। पिस्टल को अनलोड करने पर उसकी मैगज़ीन में 7.62 mm की तीन जिंदा गोलियाँ मिलीं।
बरामद अवैध हथियार केआधार पर, थाना विश्रामपुर में आरोपियों के विरुद्ध काण्ड संख्या 76/2025, दिनांक 07.12.2025, धारा 25(1-B)a/26/35, आयुध अधिनियम, 1959 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम – गुंजन मिश्रा (आयु लगभग 28 वर्ष), पिता- विनय मिश्रा, निवासी- ग्राम अमवा, ओ.पी. नौगढ़ा, थाना विश्रामपुर, जिला पलामू है। जबकि फरार आरोपियों के नाम और पता इस प्रकार है – रोहित मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा (आयु लगभग 30 वर्ष), पिता- नागेन्द्र मिश्रा, ग्राम अमवा और गुप्तेश्वर सिंह उर्फ गुप्ता सिंह (आयु लगभग 50 वर्ष), पिता- स्व. राम सरीखा सिंह, नौगढा। (दोनोंका निवास थाना विश्रामपुर, जिला पलामू है।)
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल एवं 7.62 mm की तीन जिंदा गोलियाँ, दो सैमसंग कंपनी के टचस्क्रीन मोबाइल फोन (एक काला एवं एक सुनहरा) और एक सफेद रंग की कार (कर्व), रजिस्ट्रेशन नंबर JH01GA5301 बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी गुंजन मिश्रा पहले से ही एक गंभीर आपराधिक मामले में आरोपित है। उसके विरुद्ध विश्रामपुर थाना में काण्ड संख्या 47/2023, दिनांक 28.07.2023, धारा 147/149/341/323/385/387/307/504/506 भा.द.वि. एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
