अपराध

पलामू पुलिस ने किया हत्या कांड का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद

पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 28/10/2025 को वादी बाली यादव पिता हीरामन यादव, साकिन पोची थाना सतबरवा जिला पलामू के आवेदन पर यह सूचना दी गई थी कि उनके पुत्र पंकज कुमार यादव का रमेश कुमार यादव एवं उसके साथियों द्वारा हत्या करने के नियत से अपहरण कर लिया गया है।

इस संबंध में सतबरवा थाना कांड सं0-113/25, दिनांक 28/10/25, धारा 138/140 बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। कांड के शीघ्र उद्‌भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, पलामू द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्रमुख अभियुक्त रमेश कुमार यादव को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका पोची गांव की एक महिला के साथ प्रेम-प्रसंग था। एक दिन उस महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में उसे उसके चचेरे साले पंकज कुमार यादव ने देख लिया था। इस बात के उजागर होने के भय से अभियुक्त रमेश कुमार यादव ने अपने साथी मंदीप कुमार यादव (जो पंकज का चचेरा भाई है) के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

छठ पर्व के पहले अर्घ्य की शाम, दोनों अभियुक्तों ने पंकज कुमार यादव को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पोची स्थित नहर के पास ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास के नहर में फेंक दिया। अनुसंधान से यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक के पिता और अभियुक्त मंदीप कुमार यादव के बीच पूर्व से जमीनी विवाद भी चल रहा था, जिसके कारण उसने इस अपराध में सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *