पलामू पुलिस ने 150 पेटी लदे अवैध शराब के साथ पीकअप वैन समेत, दो लोगों को किया गिरफ्तार
पलामू पुलिस का कहना है कि दिनांक 29.01.2026 को पुलिस अधीक्षक, को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक पीकअप वैन में अवैध शराब झारखण्ड से बिहार तस्करी के उद्देश्य से ले जाई जा रही है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सदर के निर्देशानुसार न्यू फोरलेन, ग्राम बहलोलवा के समीप संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग प्रारंभ की गई।
चेकिंग के दौरान एक पीकअप वैन को रोका गया, जिसकी गतिविधियां प्राप्त सूचना से मेल खाती प्रतीत हुई। पूछताछ के क्रम में पीकअप वैन पर सवार व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वाहन में पानी लदा हुआ है तथा इसके समर्थन में उनके द्वारा INVOICE BILL भी प्रस्तुत किया गया। परंतु जब पीकअप वैन की विधिवत तलाशी ली गई, तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई पाई गई, जिससे संबंधित कोई भी वैध कागजात उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।
गहन पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि वे लोग रांची से शराब लाकर औरंगाबाद (बिहार) में ऊँचे दामों पर बिक्री करते हैं। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए बरामद सामानों की जब्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या-12/2026, दिनांक-29.01.2026, धारा 272/274/336(3) भा०द०वि० एवं 47(A) उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों में 1. सरोज प्रजापति, पिता – लक्ष्मी प्रजापति, पता – ग्राम+पोस्ट – बारीडीह, थाना-ओरमांझी, जिला -राची और 2. सुरेन्द्र महतो, पिता – सीताराम महतो, पता – ग्राम पंडरी पचम्बा, थाना – चान्हो, जिला – रांची है। इन दोनों के पास से 150 कार्टन अंग्रेजी शराब, एक मोबाइल फोन और पीक अप वैन, जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या – JH01FX-8446 है, जब्त किया गया है।
