अपराध

पलामू पुलिस ने दहशत फैलाने आये गैंगस्टर प्रिंस खान के सहयोगी शाहरुख अली को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2026 को रात्रि 08:00 बजे से शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी किनारे ओवर ब्रिज के नीचे एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के क्रम में गिरिवर स्कूल की ओर से आ रही एक काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या– JH14D 6668) के चालक द्वारा पुलिस चेकिंग देखकर भागने का प्रयास किया गया। चेकिंग में लगे सशस्त्र बलों द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम शाहरूख अली, उम्र 25 वर्ष, पिता– जाफर अली उर्फ तुफानी, साकिन– हुसैन नगर पहाड़ी मुहल्ला, थाना– शहर, जिला– पलामू बताया। विधिवत तलाशी लेने पर उसके कमर के बाईं ओर से एक देशी कट्टा, पहने हुए जींस के दाहिने पॉकेट से 02 जिंदा गोली तथा बाएं पॉकेट से एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद किया गया। उक्त सभी वस्तुओं को विधिवत जब्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कुछ दिन पूर्व गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा पंचमुहान स्थित सोना व्यवसायी रंजीत सोनी को रंगदारी देने के उद्देश्य से फोन किया गया था। व्यवसायी द्वारा पैसा नहीं देने पर दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग की योजना बनाई गई थी, जिसके क्रम में दो व्यक्तियों को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके पश्चात प्रिंस खान द्वारा सोना व्यवसायी एवं उसकी दुकान पर फायरिंग करने के लिए अभियुक्तों को निर्देश दिया गया था।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि शाहरूख अली अपने भगीने मो. आतीफ खान, पिता– अब्दुल खलीफा, साकिन– गौसिया मदरसा पहाड़ी मुहल्ला, थाना– शहर, जिला– पलामू के माध्यम से प्रिंस खान के संपर्क में था। इस कार्य के एवज में आतीफ खान द्वारा शाहरूख अली को प्रिंस खान से ₹30,000/- दिलाए जाने की बात तय हुई थी। उल्लेखनीय है कि आतीफ खान द्वारा कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर प्रिंस खान से बातचीत की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी पोस्ट की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *