पलामू पुलिस ने चार अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, लूटकांड से संबंधित सामान भी बरामद
पलामू पुलिस का कहना है कि दिनांक 09 सितम्बर को वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल के पीछे जमा होकर किसी बड़ी घटना जैसे लूट/डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक पलामू द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छत्तरपुर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी, छत्तरपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूझबूझ के साथ चार अपराधियों को हथियार, जिंदा गोली एवं वॉकी-टॉकी के साथ गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर वर्ष 2024 में छत्तरपुर थाना अंतर्गत सरायडीह मोड़ स्थित सीएसपी बैंक से लूटा गया लैपटॉप एवं इस वर्ष अगस्त माह में छत्तरपुर थाना अंतर्गत सड़मा सीएसपी बैंक से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त सड़मा सीएसपी बैंक लूट में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया गया।
विदित हो कि पूर्व में सड़मा सीएसपी बैंक लूटपाट कांड में एक देशी कट्टा पहले ही बरामद किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त छोटू कुमार उर्फ सागर राज का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ शहर थाना डालटनगंज और छतरपुर थाना और खलारी थाना में भी अपराधिक कांड दर्ज है। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उन सब का नाम और पता इस प्रकार है –
1. रंजन उरांव उर्फ मुन्ना, उम्र – 19 वर्ष, पिता – बृजमोहन उरांव, ग्राम – भिखही, थाना – छत्तरपुर, जिला – पलामू। 2. मंजीत कुमार, उम्र – 22 वर्ष, पिता – स्व. बंगाली उरांव, सा० – भिखही, थाना – छत्तरपुर, जिला – पलामू। 3. विकेश कुमार उर्फ विकास कुमार, उम्र – 19 वर्ष, पिता – गिरिवर राम, ग्राम – अरर, थाना – छत्तरपुर, जिला – पलामू। 4. छोटू कुमार उर्फ सागर राज, उम्र – 22 वर्ष, पिता – लक्ष्मण डोम, ग्राम – छत्तरपुर, थाना – छत्तरपुर, जिला – पलामू।