अपराध

करोड़ों रुपये के गबन का आरोपी शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस का कहना है कि धारा – 409/420/467/468/471 भा०द०वि० हुसैनाबाद थाना क्षेत्रांतर्गत JRG बैंक दंगवार शाखा के शाखा प्रबंधक आशीष रंजन द्वारा टंकित आवेदन के आधार पर उक्त कांड प्राथमिकी अभियुक्त मनोज कुमार सिंह (उम्र – लगभग 33 वर्ष, पिता – मदन सिंह, निवासी – कोनौली, थाना – राजपुर, जिला – बक्सर, बिहार) के विरुद्ध ₹1,36,45,303.46 (एक करोड़ छत्तीस लाख पैंतालीस हजार तीन सौ तीन रुपये) की फर्जीवाड़ा कर गबन करने के आरोप में दर्ज किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य उजागर हुआ कि अभियुक्त मनोज कुमार सिंह उक्त बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत रहते हुए बैंक की विभिन्न खातों से वित्तीय अनियमितता एवं गबन की गंभीर गतिविधियों में संलिप्त था। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा किए गए निरीक्षण में यह पाया गया कि अभियुक्त ने 11 महिला खाता समूहों से ग्राहकों की सहमति के बिना फर्जी तरीके से ऋण स्वीकृत कर निकासी की थी।

साथ ही, अभियुक्त द्वारा STDR (विशेष सावधि जमा) खातों से भी फर्जी निकासी की गई थी। इसके लिए उसने ग्राहकों की पहचान संख्या (ID) का दुरुपयोग करते हुए उन्हीं के नाम से दूसरा बचत खाता खोल लिया, फिर STDR राशि को उसमें ट्रांसफर कर स्वयं के अथवा परिचितों के खातों में स्थानांतरित कर कैश निकासी कर ली। कुछ मामलों में ग्राहकों की सहमति के बिना सीधे बैंक से नकद निकासी भी की गई।

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अभियुक्त द्वारा कुल ₹6,03,34,245 (छह करोड़ तीन लाख चौंतीस हजार दो सौ पैंतालीस रुपये) का गबन किया गया था। इसमें से अभियुक्त ने बैंक को ₹4,66,89,942 (चार करोड़ छियासठ लाख नवासी हजार नौ सौ बयालिस रुपये) की राशि वापस कर दी है।

कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद  एस. मो. याकुब के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कांड के प्रत्येक पहलू पर गहन अनुसंधान करते हुए मुख्य अभियुक्त मनोज कुमार सिंह को दिनांक 16.10.2025 को सासाराम (बिहार) से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *