पलामू पुलिस ने एक नाबालिग हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, महत्वपूर्ण सबूत भी बरामद
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या का मामला पुलिस द्वारा शीघ्र ही सुलझा लिया गया है। पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार करते हुए हत्या के सबूत के रूप में मृत नाबालिग का मोबाइल फोन, चप्पल और आरोपी के कपड़े बरामद किए हैं।
बताया जाता है कि दिनांक 16 अक्टूबर, 2025 की रात्रि करीब 08:00 बजे, 14 वर्षीया बालिका अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपनी चचेरी बहन के घर सोने जा रही है। जब अगले दिन वह घर नहीं लौटी, तो परिवार द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि वह रात में अपनी चचेरी बहन के घर नहीं गई थी।
खोजबीन के दौरान दिनांक 17 अक्टूबर को शाम करीब 04:30 बजे नाबालिग का शव गांव के पास एक तालाब में बरामद हुआ। इसी आधार पर पाटन थाना में थाना कांड संख्या-178/2025 दिनांक 18.10.2025 को धारा 103(1)/238 बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई। टीम द्वारा गहन अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 22 अक्टूबर, 2025 को अरुण कुमार (उम्र लगभग 21 वर्ष, पिता प्यारी मुईया, निवासी ग्राम- लोईगा, टोला- बहेरा, थाना- पाटन, जिला- पलामू) को उसके निवास स्थान से पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान अरुण कुमार ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने दिनांक 16 अक्टूबर की रात उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने लड़की के शव को तालाब में फेंक दिया। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने लड़की के मोबाइल फोन को तालाब में और उसकी हवाई चप्पल तथा अपने कपड़ों को एक कुएं में फेंक दिया था।

