पलामू की घटनाः सदर पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक डोडा मुसी के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
दिनांक एक दिसम्बर को वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पांकी रोड से पड़वा की ओर एक सफेद रंग की Ertiga Car (रजि० सं०- UP25DY0589) से कुछ व्यक्ति अवैध रूप से डोडा मुसी की तस्करी हेतु जा रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी, सदर थाना द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया।
निर्देश के आलोक में ग्राम सिंगराकला, घर आंगन ढाबा के समीप, एन०एच०-39 पर स०अ०नि० सुजीत कुमार पाण्डेय एवं स०अ०नि० पंकज कुमार तिवारी, सशस्त्र बल के साथ सतर्कतापूर्वक वाहन जाँच प्रारंभ की गई। समय करीब 12:50 बजे अपराह्न में उक्त Ertiga Car (UP25DY0589) डालटनगंज की ओर से तेज गति में आती दिखाई दी।
वाहन चालक द्वारा पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया गया, परन्तु तैनात पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए वाहन को घेरकर रोक लिया गया। वाहन की तलाशी के क्रम में उक्त कार से कुल 04 प्लास्टिक बोरा में कुल वजन – एक क्विंटल एक किलो 870 ग्राम डोडा मुसी बरामद की गई।
वाहन में सवार दो व्यक्तियों को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चक गाँव से डोडा मुसी खरीदकर बरेली (उत्तर प्रदेश) बेचने हेतु ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मो. चांद (23), पिता – मो. हनीफ, जीशान (30), पिता- अली अहमद है। दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली जिलान्तर्गत एजाज नगर के रहनेवाले हैं। इनसे तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं। इस संबंध में सदर थाना कांड सं0-133/25, दिनांक 01.12.2025, धारा-15/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
