रांची हनुमान नगर स्थित ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल ने मनाया अपना 21वां वार्षिक समारोह, बच्चों ने की खुब मस्ती
हनुमान नगर स्थित ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल में दिनांक 21 दिसंबर 2025 को विद्यालय का 21वां वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम कृष्ण ठाकुर, जो झारखंड अग्निशमन (फायर स्टेशन) विभाग के शीर्ष अधिकारी हैं, तथा विशिष्ट अतिथि पी. एस. कालरा (प्रधानाचार्य, विकास रेजिडेंशियल स्कूल) उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक महेश तिवारी के नेतृत्व में अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, नाटक एवं देशभक्ति गीत शामिल रहे। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने उनकी प्रतिभा एवं अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि राम कृष्ण ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों को अनुशासन, साहस एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया तथा शिक्षा को जीवन का मजबूत आधार बताया। वहीं विशिष्ट अतिथि श्री पी. एस. कालरा ने विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण एवं उपलब्धियों की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक महेश तिवारी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जो सभी का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों ने कार्यक्रम का खुब आनन्द लिया।
