धनबाद के कतरास स्थित श्रीकृष्णा मातृ सदन में विश्व आईभीएफ दिवस के अवसर पर बांझपन से पीड़ित दंपतियों के लिए लगा निः शुल्क चिकित्सा शिविर
विश्व आई.भी.एफ. दिवस के अवसर पर बांझपन से पीड़ित दंपतियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन धनबाद के श्री कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार, कतरास के प्रांगण में सात्विक आई.भी.एफ. सिटी सेंटर धनबाद के द्वारा किया गया। जिसमें आई.भी.एफ. विशेषज्ञ डॉ नेहा प्रियदर्शिनी के द्वारा सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया, साथ ही अपोलो डायग्नोसिस्ट के द्वारा मरीजों का निःशुल्क हिमोग्लोबिन एवं थायराइड की जांच की गई।
कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्त रूप से डॉ विश्वनाथ चौधरी, डॉ शिवानी झा, बिजय कुमार झा एवं गौतम मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आयोजित इस विशेष चिकित्सा शिविर में उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी ने कहा कि उन्होंने देखा है कि कई परिवार केवल जानकारी और उचित मार्गदर्शन की कमी के कारण उपचार से वंचित रह जाते हैं।
यह शिविर उनके लिए आशा की एक किरण है। उनकी टीम लगातार 10 वर्षों से इस क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और संवेदनशीलता के साथ हर जोड़े की भावनाओं को समझकर उन्हें उपचार की दिशा में सही सलाह देने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. प्रियदर्शिनी ने यह भी बताया कि बांझपन अब अभिशाप नहीं है। हमने विगत 10 वर्षों में सैकड़ों परिवार के सपनों को पूरा किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनबाद के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है लोगो को जागरूक करना क्योंकि आज के इस युग में भी लोगों के मन भ्रांति फैली है कि बांझपन एक अभिशाप है, जबकि ऐसा नहीं है यह एक रोग है जिसका ईलाज होता है।
मरीजों को संबोधित करते हुए डॉ शिवानी झा ने कहा कि इस निःशुल्क शिविर का मुख्य उद्देश्य सुनी गोद में किलकारी भरना है। आज विश्व आईभीएफ दिवस के अवसर पर सात्विक आईभीएफ धनबाद की संचालिका डॉ नेहा प्रियदर्शिनी के द्वारा निःसंतान दंपतियों के लिए यह निःशुल्क शिविर लगाया गया है जिसमें आए हुए सभी दंपतियों को चिकित्सा सलाह दी गई। शिविर में आये कुल 30 मरीजों ने इसका लाभ उठाया।
कार्यकम में मुख्य रूप से डॉ विश्वनाथ चौधरी, डॉ शिवानी झा, विजय कुमार झा, मनीषा मीनू ,जयकांत प्रसाद सिंह, गौतम मंडल, धीरज कुमार सिंह, मुन्ना झा, अमित पासवान आदि उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में श्री कृष्णा मातृ सदन कतरास, सात्विक आईवीएफ धनबाद एवं अपोलो डायग्नोसिस्ट धनबाद के सहकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।