रांची के हेसल में रक्षाबंधन की पूर्वसंध्या पर दुर्गावाहिनी से जुड़ी बहनों ने बाँधी स्वच्छताकर्मियों को राखी
आज देवी मंडप पथ स्थित हेसल अखाड़ा श्रीहनुमान मंदिर के सभागार में गुरु गोविन्द सिंह नगर विश्व हिन्दू परिषद, दुर्गावाहिनी सह मातृशक्ति के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर वार्ड 31 के स्वच्छताकर्मी भाइयों को सत्संगी बहनो ने राखी बाँधी तथा स्वच्छताकर्मी बहनों ने आमंत्रित अतिथियों एवं आयोजकों को राखी बाँधी।
प्रारम्भ में तीन बार प्रणवोच्चार तथा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजुर, मांडर कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रोफेसर संध्या रानी, आरएसएस के महानगर संघचालक पवन मंत्री, पूर्व पार्षद अशोक यादव तथा नगर निगम के श्यामजी विशेष रूप से उपस्थित थे।
आगत अतिथियों तथा स्वच्छताकर्मियों का स्वागत करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेन्द्र विमल ने कहा, कि स्वच्छताकर्मी हिन्दू समाज के अंगभूत घटक हैं। स्वच्छता का काम महान काम हैं। इसे करनेवाले सम्मान के पात्र हैं। सनातन धर्म की दृष्टि सभी जाति, वर्ग, पंथ, प्रान्त, भाषा के व्यक्तियों के लिये एक समान है। समता और सामाजिक समरसता का संदेश जन-जन तक पहुँचाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। गंगोत्री कुजूर सहित सभी अतिथियों ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा आयोजन की सराहना की।
अतिथियों ने स्वच्छताकर्मी भाइयों को अंगवस्त्र तथा बहनों को साड़ी देकर सम्मानित किया। सत्संगी बहनों ने तिलक लगाकर तथा आरती उतारकर सबको रक्षासूत्र बाँधा। कार्यक्रम में अनिल पाठक, भोला राम, बद्रीनाथ झा, प्रेम शंकर सिन्हा, विजय चौरसिया, नीतू सिंह, उषा सिंह, पुष्पा देवी, तारा देवी, संध्या अग्रवाल, लीला बड़ाईक, रुक्मिणी देवी, नीलम पाण्डेय, कलावती देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्तागण तथा माता- बहनें सम्मिलित हुईं। मंत्रोच्चार, जय घोष तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।