मयूरहंड पुलिस ने अवैध विदेशी शराब के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
दिनांक 31 अगस्त को पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना मिली कि आरा भूसाई, कटकमसांडी हजारीबाग से एक बोलेरो कार JH02BG 9837 एवं एक पिकअप वाहन JH02AA3882 में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर मयूरहंड थाना क्षेत्र के रास्ते चतरा एवं हंटरगंज की ओर जाने वाला है, उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशन पर छापामारी दल गठित कर दनदहा घाटी, करमा में चेकिंग लगाया गया।
कुछ देर में उपरोक्त सूचना प्राप्त बोलेरो एवं पिक अप वाहन करमा की ओर से आ रहा था, जिसे पकड़ लिया गया। दोनों वाहनों को चेक करने पर अंग्रेजी शराब पाया गया, जिसके संबंध में बोलेरो कार के चालक आशीष दांगी एवं पिकअप वाहन के चालक बलवंत दांगी, दोनों आरा भूसाई कटकमसांडी हजारीबाग के द्वारा बताया गया कि यह नकली शराब है, जिसे जब्त किया गया। आगे आशीष दांगी स्वीकार किया की आरा भूसाई जंगल में स्थित अपना गोदाम में वे लोग बनाते हैं।
उक्त आलोक में छापामारी दल के साथ चिन्हित गोदाम में छापामारी कर नकली अंग्रेजी शराब, स्पिरिट, विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, बोतल सील स्टीकर, बोतल का ढक्कन, खाली बोतल इत्यादि जब्त किया गया। तत्पश्चात इस कार्य में संलिप्त रॉकी यादव, लाइन मोहल्ला चतरा के यहां से अवैध विदेशी शराब एवं शराब की ले जाने आने में प्रयुक्त वाहनो को जब्त किया गया। अन्य शामिल रामाशीष कुमार, पंडरी कला हंटरगंज के निशानदेही पर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। इस संबंध में मयूरहंड थाना कांड संख्या 43/25, दिनांक 01.09.25, धारा 271, 274, 275, 61(2), 318(4), 338, 336(3) BNS एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान की जा रही है।