अपराध

अपराध को अंजाम देने आये चार अपराधियों को लोहरदगा पुलिस ने पकड़ा, एक भागने में सफल रहा

लोहरदगा पुलिस का कहना है कि दिनांक 17 अक्टूबर को रात्रि में पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा को गुप्त सूचना मिली थी कि चट्टी चौक के पास चट्टी से नरकोपी जाने वाली सडक के मोड़ के पास बने शेड में पांच लड़के गोली- हथियार के साथ किसी घटना को कारित करने हेतु योजना बना रहे है।

तत्काल पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा के द्वारा समीर कुमार र्तिकी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), लोहरदगा को उक्त सूचना का सत्यापन करते हुए छापामारी हेतु र्निदेश दिया गया। जिसके आलोक में पुलिस उपाधीक्षक (मु०), लोहरदगा द्वारा अचंल निरीक्षक, लोहरदगा, एवं थाना प्रभारी भण्डरा द्वारा उक्त स्थान पर छापामारी कराया गया।

पुलिस बल को देखते ही अपराधकर्मी भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर चार लड़कों को पकडा गया। जिन्होनें पुछताछ में अपना नाम 1. अनिल उरांव, उम्र-29 वर्ष, पिता-शुका उराँव, ग्राम-गोके, थाना-नरकोपी, रांची, 2. अजय उरांव, उम्र-26 वर्ष, पिता-जुबी उरांव, ग्राम-गोके, थाना-नरकोपी, रांची, 3. पंचम उरांव, उम्र-30 वर्ष, पिता-लोडो उरांव, ग्राम-बेयासी, सिसई, थाना-नरकोपी, रांची, 4. बंसत उरांव उर्फ प्रिंस उरांव, उम्र-25 वर्ष, पिता-सोमरा उरांव, ग्राम-गोके, थाना- नरकोपी, रांची तथा एक अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

उक्त चारों का बारी-बारी से तलाशी लेने पर 1. अनिल उरांव के पास बाएं कमर में खोसा हुआ एक लोहे का सिलवर रंग का देसी कट्टा, लकड़ी का बट लगा हुआ तथा दो राउंड जिंदा गोली, 2. अजय उरांव के बाएं कमर से एक लोहे का जंग लगा हुआ देसी कट्टा, जिसमें लकड़ी का बट लगा हुआ, 3. पंचम उरांव जिसके बाएं कमर में खोसा हुआ देसी कट्टा जिसमें लकड़ी का बट लगा हुआ तथा एक जिंदा गोली बरामद हुआ।

इन तीनों का पूर्व अपराधिक इतिहास भी रहा है। बरामद किया गया। इस संबंध में भण्डरा थाना काण्ड सं0 76/25, दि० 18.10.25, धारा 25 (1-B) (a) 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर दिनांक 18.10.2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पूछताछ के कम में इन लोगों ने बताया कि दिनांक 12/13.10.2025 की मध्यरात्रि में दशरथ उरांव पिता स्व० एतवा उरांव, ग्राम-कोटा, थाना, भण्डरा, लोहरदगा निवासी के घर में चोरी की घटना इनके द्वारा कारित किया गया।

इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी किये गये समान 1. एक जोड़ा चांदी जैसा हाथ का बाला 2. दो जोड़ी चांदी जैसा पायल, 3. एक जोड़ा चांदी जैसा कान का बाली, 4. एक अंगूठी चांदी जैसा, 5. पांच जोड़ा बिछिया चांदी जैसा, 6. एक कान का झुमका चांदी जैसा, 7. एक पायल बच्चा का चांदी जैसा बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *