इंदौर की तरह रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर नाइट मार्केट बनाने पर हो रहा विचार – संजीव विजयवर्गीय
रांची के उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय ने आज नगर विक्रय समिति की बैठक में कहा कि वे चाहते है कि इंदौर की तरह रांची में भी एक नाइट मार्केट बने। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा मार्केट रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर व्यवस्थित तरीके से बनाया जा सकता है, इससे रांची के विभिन्न वस्तुओं के विक्रेता और क्रेताओं को भी लाभ मिलेगा, साथ ही रांची को एक नई पहचान भी मिलेगी। जिन्हें किसी कारणवश दिन में समय नहीं मिलता, वे अपनी पसंद के सामान इस नाइट मार्केट से ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे इस मूर्त्तरुप देने के लिए कार्य योजना तैयार करेंगे।
नगर विक्रय समिति की बैठक रांची नगर निगम के आयुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में चल रही थी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय अपना विचार रख रहे थे। बैठक में उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय ने लालपुर डिस्टलरी मार्केट के आवंटन प्रक्रिया पर सुझाव दिया कि लालपुर स्थित बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर दो दिवसीय कैंप लगाकर सब्जी विक्रेताओं से आवेदन प्राप्त किये जाए। साथ ही निगम की टीम को निदेश दिया कि सभी एक समयबद्ध तथा योजनाबद्ध तरीके से वेंडर्स को व्यवस्थित करने का काम सुनिश्चित करें ताकि सर्वे से लेकर आवंटन तक की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
नगर आयुक्त ने कहा कि रांची शहर के सभी वेंडर्स को व्यवस्थित करना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि टाउन वेडिंग कमेटी के सदस्य, जो वेंडर्स के प्रतिनिधि हैं, यह जिम्मेवारी उनकी है कि वे अपने महत्वपूर्ण सुझाव निगम के समक्ष रखें ताकि सभी रांची के वेंडर्स को व्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने सभी समिति के सदस्यों से कहा कि वे रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संभावित वेंडिंग जोन को चिन्हित करना सुनिश्चित करें।
निगम के कर्मियों के द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग 14 जगह वेडिंग जोन चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावे अटल स्मृति वेंडर मार्केट पर चर्चा के दौरान नगर आयुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि यदि वेंडर मार्केट में किसी वेंडर को दुकान आवंटित किया गया है और उक्त वेंडर फिर भी अपनी दुकान फूटपाथ पर लगाता है, तो ऐसी स्थिति में उस दुकानदार का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कचहरी चौक से लेकर नागा बाबा वेंडर मार्केट तक डाब ( नारियल पानी ) बेचने वालों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसपर नगर आयुक्त ने कहा कि उसका निराकरण जल्द कर दिया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात, नौशाद आलम ने कहा कि वर्तमान समय में रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए कई सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने निदेश दिया कि नो वेंडिंग जोन में कोई भी अपनी दुकान ना लगाए यह सुनिश्चित करना है। सड़क के किनारे यदि कोई अस्थाई दुकान लगाते हैं तो यह सुनिश्चित करना होगा कि सड़क में बने सफेद लाइन के अंदर ही अपना दुकान लगाएं ताकि ट्रैफिक जाम की संभावना कम हो। इसके अलावा उनके द्वारा नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर जुर्माना वसूलने का निदेश दिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नो वेंडिंग जोन में अगर कोई ठेला – खोमचा या दुकान लगाते पाया गया तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नाली या स्लैब के ऊपर दुकान लगाने या अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। ट्रैफिक जाम को व्यवस्थित करने के लिए रांची के मेन रोड ( कचहरी चौक से सर्जना चौक ) तक पूर्व से ही नो वेंडिंग जोन घोषित है, इसलिए किसी भी वेंडर को किसी भी परिस्थिति में इस स्थल पर दुकान नहीं लगाने दिया जाएगा। बैठक में अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह, जीतबाहन उरांव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, नगर अभियान प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, नगर विक्रय समिति के सदस्य एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।