कोडरमा पुलिस ने आठ घण्टे के अन्दर ही IPRD के प्रचार वाहन लूट में संलिप्त तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
दिनांक 12 जुलाई को IPRD (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) का प्रचार वाहन पिकअप संख्या JH03AR 5045, जो कोडरमा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार हेतु भ्रमणशील था। इसी क्रम में प्रचार वाहन कोडरमा थाना क्षेत्र के ग्राम फरेन्दा की ओर अग्रसर थी। रास्ते में चालक एवं सहयोगी द्वारा भोजन हेतु ग्राम-मरियमपुर, सरहुल मैदान के पास वाहन रोका गया।
इसी बीच 04 अपराधी टेम्पो से वहाँ पहुँचे एवं प्रचार वाहन के चालक एवं सहयोगी के साथ गाली-गलौज, लप्पड़-थप्पड़ कर उनका मोबाईल छीन लिये तथा प्रचार वाहन को जबरदस्ती लेकर भाग गये। इस घटना की सूचना प्रचार वाहन के चालक द्वारा कोडरमा पुलिस को दी गयी।
पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा मामले की सूचना प्राप्त होते ही तत्क्षण अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की विशेष टीम गठित कर अपराधियों द्वारा लूटे गये प्रचार वाहन एवं मोबाईल की बरामदगी तथा उन अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया।
उक्त टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर आठ घंटे के अंदर काण्ड का उद्भेदन करते हुए लूटे गये वाहन को रामगढ़ जिला के माण्डू थाना क्षेत्र से बरामद किया गया एवं घटना में संलिप्त 04 अपराधियों में से 3 अपराधी की गिरफ्तारी की गयी तथा 01 शेष अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
जल्द ही इस अभियुक्त की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। इस घटना के संदर्भ में कोडरमा थाना कांड संख्या-125/25 दिनांक-12.07.2025, धारा-132/ 309(2) भा0न्या0सं0 के तहत दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। विशेष टीम के सभी पदाधिकारियों को 1500/- एवं पुलिसकर्मियों को 1000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप कुमार, पिता-स्व0 रामरतन राम, ग्राम-लखीबागी बसुन्धरा पेट्रोल पम्प के पास, थाना-कोडरमा। दिलीप कुमार, पिता-अशोक यादव, ग्राम-लखीबागी, थाना व जिला-कोडरमा। राहुल कुमार, पिता-बिरेन्द्र राम, ग्राम-लखीबागी, थाना व जिला-कोडरमा का नाम शामिल है। जिनसे लूटे गये पिअकप वाहन संख्या-JH03AR 5045, अपराधियों द्वारा प्रयुक्त टेम्पो वाहन संख्या- JH12K 5795, तीन विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल बरामद किये गये।