अवैध हथियार बेचने पहुंचे तीन अपराधियों को खूंटी पुलिस ने रंगेहाथ कुल्हुड्डू जंगल से पकड़ा
खूंटी पुलिस का कहना है कि दिनांक दो सितम्बर को पुलिस अधीक्षक, खूंटी को गुप्त सूचना मिली कि कुल्हुड्डू जंगल के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार बेचने हेतु जमा हो रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु क्रिस्टोफर केरकेट्टा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापामारी दल द्वारा त्वरित्त कार्रवाई करते हुए कुल हुड्डू जंगल सड़क किनारे से 1. युनुस खान 2. मो0 समीम एवं 3. इबरार आलम को पकड़ा गया। तीनों की विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से दो अवैध पिस्टल मैग्जीन सहित, 03 मैग्जीन, 13 गोली, 14360 रूपया तथा मोबाईल बरामद किया गया।
पकड़ाये तीनों से पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि हथियार एवं गोली को बेचने के लिए कुल्हुड्डू जंगल के पास आये थे। जहां खरीदार के आने का इन्तजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया | पकड़ाए इबरार आलम की निशानदेही पर डोरंडा स्थित उसके घर से 02 पिस्टल, 05 मैग्जीन, 31 गोली एवं 52500 रूपया नगद बरामद किया गया।
सभी अपराधियों ने हथियार तस्करी करने की बात स्वीकार किया। इस संबंध में कर्रा थाना काण्ड सं0 69/25, दिनांक 02.09.2025, धारा-26 (6)/25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।