खूंटी के चर्चित सोमा मुंडा हत्याकांड में खूंटी पुलिस ने छः अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार
दिनांक 07/01/2026 को खूँटी थानान्तर्गत ग्राम – जमुवादाग तालाब के समीप दंगल संगा पड़हा राजा सोमा मुण्डा की अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उक्त के संदर्भ में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर खूँटी थाना काण्ड सं0 -03/2026, दिनांक-08/01/2026, धारा-103(1)/61(2)/3(5) बी0एन0एस0 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट विरूद्ध अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
काण्ड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, खूँटी द्वारा काण्ड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। SIT द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में काण्ड में संलिप्त आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुनः SIT द्वारा काण्ड में संलिप्त घटना को अंजाम देने वाले दोनों शूटर एवं हत्या के साजिशकर्त्ता सहित कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज दिनांक-28.01.26 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने-अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया है कि मृतक सोमा मुंडा द्वारा खूँटी जिला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के जमीन की खरीद-बिक्री में बार-बार बाधा उत्पन्न करने से पूर्व में जेल भेजे गए जमीन कारोबारियों के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत सोमा मुंडा की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है । काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता इस प्रकार है -1. दानियल संगा, उम्र करीब 44 वर्ष, पे0 स्व0 सुखराम संगा, ग्राम – मुण्डा चलागी, वर्तमान पता – हुटार चौक, थाना+जिला – खूँटी। 2. सुमित दगल सांड, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता नामजन लोहरा, ग्राम – मुण्डा चलागी, थाना + जिला – खूँटी। 3. मारकुस संगा उम्र करीब 20 वर्ष, पे0 फुलजेम्स संगा, ग्राम – मुण्डा, चलागी, थाना + जिला – खूँटी। 4. रोशन मिचयाड़ी, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता स्व0 पीटर मिचयाड़ी, ग्राम – बिरहू, सरई टीकरा, थाना + जिला – खूँटी। 5. संदीप खलखो, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता महेन्द्र खलखो, ग्राम – कपरिया, थाना + जिला – खूँटी। 6. संतोष दगल सांड, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता नामजन लोहरा, ग्राम – मुण्डा चलागी, थाना + जिला – खूँटी।
इन अपराधियों के पास से घटना को कारित करने में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, चार जिन्दा गोली, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल सही नंबर JH01AC2149 का बदला नंबर – JH01AC2141, TATA Tiago कार नं0 – JH01DR2462, रेकी में प्रयुक्त NS पल्सर मोटरसाईकिल नं0 – JH23B7599, घटना के वक्त पहना हुआ दोनों शूटर अभियुक्तों का जैकेट, हेलमेट, जुता – चप्पल व अभियुक्तों के पास से जब्त विभिन्न कम्पनियों के कुल सात मोबाइल फोन बरामद किये गये।
