खूंटी पुलिस ने छः अपराधियों को गिरफ्तार कर प. बंगाल से आये दो व्यक्तियों को जंगल से मुक्त कराया
दिनांक 12 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक,खूंटी को गुप्त सूचना मिली थी कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तिलमी से वर्दमान (प0 बंगाल) से आये हारू मुखर्जी एवं विजय उरांव को कुछ अपराधियों द्वारा अपहरण कर खूंटी के जंगल में छिपाकर रखा गया है तथा उनके रिश्तेदारों से फिरौती की मांग भी की जा रही है।
उक्त सूचना का सत्यापन करने के बाद इन अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई प्रारम्भ हुई तथा इन अपराधियों के पास से दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित सकुशल वापसी करवाने हेतु सारी योजनाएं सुनिश्चित की गई। उसके तुरन्त बाद इस घटना में शामिल कुल छः अपराधियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
साथ ही इन अपराधियों से दोनों अपहृत व्यक्तियों को जंगल से बरामद कर लिया गया एवं इस घटना में प्रयुक्त बोलेरो, स्कूटी एवं मोटरसाइकिल को बरामद कर जब्त कर लिया गया। इन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, तथा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस बात की जानकारी खूंटी पुलिस ने संवाददाताओं को दी।
