बैटरी चोरी में संलिप्त चार अपराधियों को खूंटी पुलिस ने किया गिरफ्तार
खूंटी जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैटरी चोरी की घटित घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, खूंटी के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, तोरपा अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त वाहन सं0-JH-05L-5100 के मालिक का नाम पता के सत्यापन के क्रम में पता चला कि उक्त वाहन वर्तमान में मो० शहादत अहमद उर्फ साहिल कांटाटोली, ओल्ड एच०बी० रोड राँची के द्वारा चलाया जा रहा है।
उक्त सूचना पर टीम द्वारा शहादत अहमद को पकड़ा गया। उसके निशानदेही पर संलिप्त वाहन सं0- JHOSL-5100 में विभिन्न वाहनों से चोरी की गयी कुल 19 बैटरी को बरामद किया गया। इस घटना में संलिप्त अभियुक्त 1. मो0 मिन्हाज अंसारी, 2. मो0 अकबर कुरैशी को पकड़ा गया तथा उसके निशानदेही पर चोरी गयी बैटरी को धनप्रकाश साह के कबाड़ी के दुकान दीपाटोली, बाँधगाड़ी, राँची से कुल 12 बैटरी को बरामद किया गया।
कांड में पकड़ाए चारों अभियुक्तों द्वारा अपना दोष स्वीकार किया गया। इस संबंध में जरियागढ़ थाना कांड सं0-28/2025 दिनांक- 02.09.2025, धारा-303(2) भा० न्या० सं0 2023 दर्ज है। चारों अभियुक्तो को विधिवत् गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन अपराधियों का पुराना इतिहास रहा है। अकबर कुरैशी एवं मिन्हाज अंसारी इसके पूर्व में रांची जिला के सदर, लालपुर, नगड़ी, बरियातू थाना से चैन छिनतई, आर्म्स एक्ट, चोरी के कांड में जेल जा चुका है।