कैस्ट्रोल कंपनी के नाम पर बेची जा रही नकली मोबिल के विरुद्ध संयुक्त छापेमारी, लगभग 472 लीटर नकली मोबिल जब्त, एक गिरफ्तार
लेक्सनोस आईपी कंपनी में पदस्थापित जांच अधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैस्ट्रोल कंपनी के नाम पर नकली मोबिल का अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा है। इस नकली मोबिल के विक्रय से जहां उपभोक्ताओं को आर्थिक एवं तकनीकी नुकसान हो रहा है, वहीं कंपनी की साख को भी ठेस पहुंच रही है।
प्राप्त सूचना के आलोक में दिनांक 06 जनवरी को लेक्सनोस आईपी कंपनी के जांच अधिकारी एवं हैदरनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गई। छापामारी के दौरान अमन ऑटोमोबाइल गैरेज, इस्लामगंज, थाना-हैदरनगर, जिला-पलामू के दुकान से कैस्ट्रोल कंपनी का कुल 471.900 लीटर नकली मोबिल जब्त किया गया।
इस कांड में संलिप्त पाए गए अमन ऑटोमोबाइल गैरेज के दुकान मालिक खुर्शीद आलम, उम्र-51 वर्ष, पिता-अरशद अली, ग्राम-इस्लामगंज, थाना-हैदरनगर, जिला-पलामू के विरुद्ध अवैध रूप से नकली मोबिल के विक्रय करने के आरोप में हैदरनगर थाना कांड संख्या-02/2026, दिनांक-06.01.2026, धारा 318(4)/349 बीएनएस एवं 63/65 कॉपीराइट अधिनियम (संशोधित) 1957 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
