नेता प्रतिपक्ष के संदेश का झामुमो ने दिया जवाब, बाबूलाल मरांडी को दलबदल शिरोमणि कहकर किया संबोधित
इधर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमन्त सरकार पर हमला किया और उधर लगता है कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा भी इनका जवाब देने के लिए तैयार बैठी थी। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को दलबदल शिरोमणि कहकर खिल्ली उड़ाई और बाबूलाल मरांडी के हर सवाल का अपने ढंग से जवाब दिया। जरा देखिये, झामुमोवालों ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के जनता के नाम संदेश का किस तरह जवाब दिया है। झामुमो का जवाब इस प्रकार है …
“आदरणीय ‘दलबदल’ शिरोमणि _लाल जी,
आपका ये विलाप पढ़कर आँखों में आँसू तो नहीं आए, पर हँसी ज़रूर आ गई। लगता है दिल्ली वाले आकाओं ने आपकी स्क्रिप्ट लिखने का काम किसी ऐसे को दे दिया है जिसने कभी झारखंड का नक्शा नहीं देखा।
आप कह रहे हैं कि व्यापारी घर से बाहर न निकलें? श्रीमान, व्यापारी तो बेधड़क घूम रहे हैं, बस कुछ ‘पूर्व मुख्यमंत्री’ हैं जो अपनी ही पार्टी में अपनी सुरक्षा (राजनीतिक) ढूंढ रहे हैं। पुलिस से डर आपको लग रहा है या अपराधियों को? वैसे, ‘वाशिंग मशीन’ में धुलकर जो दाग आपने छुपाए हैं, झारखंड की जनता उन्हें आज भी देख रही है।
ज़मीन की बात तो आप मत ही कीजिए! पूरी पार्टी (JVM) भाजपा के नाम ‘रजिस्ट्री’ करके आप ज़मीन बचाने की बात कर रहे हैं? किसानों को MSP की चिंता छोड़िये, आप तो बस ये बताइये कि दिल्ली दरबार में आपकी ‘पॉलिटिकल MSP’ कितनी तय हुई है?
अस्पताल ढहने की बात कर रहे हैं? यहाँ तो आपकी उम्मीदों का महल ढह गया है! वेंटिलेटर की ज़रूरत तो आपकी राजनीति को है, जिसे दिल्ली से ‘ऑक्सीजन’ (आदेश) मिलने पर ही जान आती है।
युवा भर्ती का इंतज़ार कर रहे हैं, और आप अपनी ‘नेता प्रतिपक्ष’ वाली कुर्सी की मान्यता का! हमारे युवा परीक्षा दे रहे हैं, और आप हर रोज़ प्रदेश भाजपा की आंतरिक गुटबाजी का ‘एंट्रेंस एग्जाम’ फेल कर रहे हैं।
हमारे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी राज्य के लिए निवेश ला रहे हैं, और आप? आप तो हर हफ्ते ‘दिल्ली दर्शन’ के लिए शॉपिंग टूर पर जाते हैं—कभी पद मांगने, कभी अपनी शिकायतें सुनाने। वैसे, सुना है दिल्ली वाले आपको ‘वेटिंग लिस्ट’ में ही रखते हैं? _लाल जी, झारखंड ‘झुकता’ नहीं और हेमंत ‘रुकता’ नहीं। आप बस सोशल मीडिया पर टाइप करते रहिये l
आपका अपना, तीर-धनुषधारी, झारखंड!”
