भाकपा (माओवादी) के प्रस्तावित प्रतिरोध सप्ताह-बन्दी को लेकर झारखण्ड पुलिस सतर्क
आज दिनांक सात अक्टूबर को पुलिस महानिरीक्षक, अभियान-सह-पुलिस प्रवक्ता, झारखण्ड पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय सभागार में मीडिया को भाकपा (माओवादी) द्वारा बिहार/झारखण्ड/छत्तीसगढ़/प०बंगाल एवं असम राज्य में दिनांक आठ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक प्रस्तावित प्रतिरोध सप्ताह एवं दिनांक 15 अक्टूबर को एकदिवसीय बन्दी के मद्देनजर झारखण्ड पुलिस की तैयारी एवं सतर्कता को लेकर जानकारी दी गई।
झारखण्ड पुलिस का कहना था कि राज्य में शान्ति एवं सुरक्षा बनाये रखना झारखण्ड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं। माओवादियों का दिनांक 15 अक्टूबर को एकदिवसीय बन्दी को लेकर आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए सभी संवेदनशील स्थानों/सरकारी कार्यालयों/रेल/सड़क मार्ग आदि पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
झारखण्ड पुलिस का यह भी कहना था कि माओवादियों की बन्दी को लेकर आम जनता निर्भीक होकर अपना रोजमर्रा का कार्य करें एवं किसी तरह की परेशानी हो तो पुलिस को अविलंब सुचित करें, इसके लिये पुलिस सदैव आम जनता की सेवा में लगातार तत्पर है। राज्य की जनता से झारखण्ड पुलिस ने यह अपील भी कि जनता किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें। उनकी सुरक्षा एवं रोजमर्रा की जीवन प्रभावित न हो, इस पर राज्य पुलिस का विशेष ध्यान है।