सारंडा क्षेत्र में झारखण्ड पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान उग्रवादियों से मुठभेड़: भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद एवं विस्फोटक बरामद
दिनांक 06.11.2025 को पश्चिम सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना अंतर्गत कुलापू बुरू, सारंडा वन क्षेत्र में झारखण्ड पुलिस एवं 209 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस बल एवं नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के उपरांत तलाशी अभियान के दौरान स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, आईईडी, विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य एवं अन्य सामग्रियाँ बरामद की गई।
बरामद वस्तुओं का विवरणी निम्नलिखित है: एसएलआर राइफल -2, 303 राइफल – 1, ए0के0-47 के जिन्दा कारतूस -37, एसएलआर के जीवित कारतूस -78, 303 के जिन्दा कारतूस – 130, 7.62 एम०एम० मैगजीन – 1, एसएलआर मैगजीन -2, 303 मैगज़ीन -1, जिलेटिन पैकेट -6 (प्रत्येक 2.78 कि.ग्रा.. कुल 16.68 कि.ग्रा.), डिटोनेटर सहित तैयार जिलेटिन आईईडी-13, इलेक्ट्रिक डिटोनेटर -10, नॉन-इलेक्ट्रिक डिटोनेटर -5, रेडियो सेट -5, इंटरसेप्टर -2, सिरिंज -24, आईईडी हेतु प्लास्टिक पाइप (6″) -20, लैपटॉप (ASUS) -1, लैपटॉप (Lenovo) – 1, एफ०एम० रेडियो -11 एवं अन्य सामाग्री बरामद किये गये। झारखण्ड पुलिस द्वारा क्षेत्र में निरंतर सर्च अभियान जारी है, ताकि नक्सलियों का समूल उन्मूलन किया जा सके।
