रांची के सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग द्वारा आतंरिक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, डॉ. अजीत कुमार ने सरकारी चिकित्सकों को किया प्रशिक्षित
आज सदर अस्पताल, रांची में सिविल सर्जन के निर्देश, उपाधीक्षक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के सहयोग से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के अंतर्गत एक आंतरिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला मुख्यतः सरकारी चिकित्सकों को लेप्रोस्कोपी विधि के द्वारा महिला बंध्याकरण को लेकर जानकारी एवं प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित की गई थी।
एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार ने सबसे पहले भाग लेने वाले दो चिकित्सकों महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ. बंदिता सिंह एवं डॉ. इंदु एवं पैरामेडिकल कर्मियों को बारीकियां बताई,और चिकित्सकों को Hands On Training दिया।10 लाभुक आज इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे। जिसमें से पांच जो की सर्जरी के लिए उपयुक्त (FIT) थे। उनकी सर्जरी दूरबीन विधि के द्वारा की गई। इसके पश्चात् मरीज को ऑपरेशन के बाद निगरानी में रखने के उपरांच छुट्टी दे दी गई।
डॉ. अजीत कुमार का कहना है कि लेप्रोस्कोपिक बंध्याकरण का फायदा यह है कि यह ऑपरेशन बहुत ही छोटे चीरे से सुरक्षित ढंग से किया जाता है, और लाभुक अगले दिन से सारे सामान्य कार्य कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम अब हर सप्ताह आयोजित किया जाएगा।
जिसमें सरकारी चिकित्सकों को खास तौर पर महिला चिकित्सकों को प्रशिक्षण दी जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निश्चेतक डॉ. चंदन कुमार झा, सिस्टर स्नेह लता, सरिता ,नंदिनी सृष्टि, ब्रदर नीरज, माधव, PSI के संतोष समेत समस्त OT के कर्मचारियों ने सहयोग किया।