सोना-चांदी सफाई के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, सीतामढ़ी के रहनेवाले चार अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के फलस्वरूप, जिला पुलिस द्वारा सोना-चाँदी साफ करने के नाम पर महिलाओं से गहने चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से मोटरसाइकिल, गहना बनाने के डाईस व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
गत् 05 अक्टूबर को बस स्टैंड के समीप गश्ती एवं वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोका। थाना लाकर पूछताछ एवं उनके बैग की जांच की गई। पूछताछ में उन्होंने खुद को बिहार के सीतामढ़ी जिला का रहने वाला बताया और सोना-चाँदी साफ करने के नाम पर की गई कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपियों ने निम्नलिखित घटनाओं को अंजाम देने की बात भी कबूली। जिनमें से दिनांक 22 अगस्त, 2025 (मेदिनीनगर) शांतिपुरी रोड नंबर-10 स्थित एक घर में बर्तन साफ करने के बहाने घर की महिला को विश्वास में लेकर 04 सोने की चेन एवं 04 सोने की अंगुठियों की चोरी करना। दिनांक 24 सितंबर, 2025 (हमीदगंज) में गहना साफ करने का धोखा देकर एक महिला से सोने की एक चेन एवं एक अंगूठी हड़प लेना और दिनांक 06 मई, 2025 (लेस्लीगंज) के ग्राम ओरिया कला में पतंजलि दवा बेचने के बहाने एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके गले का सोना, कान के फूल एवं पायल की चोरी करना शामिल है।
उपरोक्त सभी घटनाओं के संबंध में संबंधित थानों में पहले से ही मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों के नाम है – 1. शम्भु कुमार साह, उम्र 43 वर्ष, पिता दशई प्रसाद साह, 2. शशि भूषण, उम्र 27 वर्ष, पिता स्वर्गीय रामजन्म साह, 3. सुमित सोनी, उम्र 27 वर्ष, पिता चुल्हाई साह, 4. टिंकू कुमार सोनी, उम्र 25 वर्ष, पिता रामाजी साह। ये सभी रामनगरा, पोस्ट -गम्हरिया, थाना -सुपी, जिला सीतामढ़ी के रहनेवाले हैं।
इन अपराधियों से बिना नंबर प्लेट वाली दो मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन – 01, गहना बनाने के विभिन्न आकार के डाईस – 49 पीस, एक छोटा गैस सिलेंडर, तीन मोबाइल फोन, प्रत्येक आरोपी के पास से एक-एक (कुल 4) नीले रंग के बैग, जिनमें सोना-चाँदी साफ करने के औजार बरामद किये गये।