अपराध

पिछले नौ माह में झारखण्ड पुलिस ने 266 नक्सलियों को गिरफ्तार तथा इनसे 157 हथियार बरामद और उनके 37 बंकर नष्ट किये

झारखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आज प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि  वर्ष 2025 के माह जनवरी से सितम्बर तक नक्सलियों से कुल 157 हथियार (जिनमें पुलिस से लुटा गया हथियार-58, रेगुलर हथियार 20 एवं देशी हथियार-68) बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त गोली 11,950, डेटोनेटर-18,884, विस्फोटक पदार्थ-394.5 कि०ग्रा०, 39,53,547/ (उनतालिस लाख तिरपन हजार पाँच सौ सैंतालिस) रूपये लेवी की राशि की बरामदगी की गयी एवं नक्सलियों द्वारा बिछाये गये 228 आईईडी को बरामद कर नष्ट किया गया साथ ही नक्सलियों के कुल 37 बंकर नष्ट किया गये।

इसी वर्ष जनवरी से सितम्बर तक कुल 266 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें मुख्य रूप से रिजनल कमिटी मेम्बर-02, जोनल कमान्डर-01, सब जोनल कमान्डर-02 एवं एरिया कमान्डर-09 शामिल है। इनमें महत्वपूर्ण रूप से आक्रमण गंझू उर्फ रविन्द्र गंझु RCM (TSPC) 15 लाख का इनामी, रणविजय महतो, 15 लाख का इनामी RCM (Mao), कुन्दन खेरवार उर्फ सुधीर सिंह. ZCM (Mao) 10 लाख का इनामी, गौतम यादव, SZC (Mao), संदीप उर्फ हिडिमा पडेयम् SZC (Mao), सुनील मुण्डा उर्फ भारत जी AC (TSPC), रूपेश कुमार AC (TSPC), संजीत कुमार उर्फ संजीत गिरि उर्फ संजीत दास उर्फ विक्रांत जी AC (TSPC), कृष्णा यादव उर्फ तुफान जी उर्फ सुल्तान जी AC (PLFI), 02 लाख का इनामी, दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी सिंह AC (PLFI), जितेन्द्र सिंह खेरवार उर्फ जितेन्द्र जी उर्फ बजरंगी AC (JJMP),  मुरली भुईया उर्फ छोटु जी उर्फ पप्पु जी AC (JJMP), प्रचीन एक्का AC (JJMP) एवं शिवा बोदरा उर्फ शिबू AC (Mao) की गिरफ्तारी की गई है।

वर्ष 2025 में माह जनवरी से सितम्बर तक 30 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किये हैं, जिसमें मुख्य रूप से रविन्द्र यादव, ZC, आनन्द सिंह उर्फ कल्तु सिंह उर्फ भगवान SZC (Mao), जिला-लातेहार, दिनांक-03.03.2025 को एवं लवलेश गंझू उर्फ लोकेश गंझू SZC (JJMP), जिला-लातेहार, दिनांक 15.07.2025 को, अखिलेश यादव. SZC, ध्रुव जी उर्फ राजू राम, AC ने आत्मसमर्पण किये हैं।

वर्ष 2025 में माह जनवरी से सितम्बर तक पुलिस उग्रवादी मुठभेड़ में 32 नक्सली मारे गये, जिसमें मुख्य रूप से (1) विवेक उर्फ प्रयाग मांझी CCM (Mao)- एक करोड़ का इनामी, अनुज उर्फ सहदेव सोरेन, CCM (Mao)-एक करोड़ इनामी, अरबिन्द यादव उर्फ अशोक SAC (Mao), बीरसेन मांझी उफ चंचल, SAC (Mao), माटिन केरकेट्टा, RCM (PLFI), साहेब राम मांझी उर्फ राहुल, ZCM (Mao) 10 लाख का इनामी, विनय गंझु उर्फ संजु गंझू, ZCM (Mao), खेलवान गझु उर्फ रामखेलवान उफ छोटा बीरसेन, ZCM (Mao), अपतन उर्फ अमित हांसदा, ZCM (Mao), पप्पु लोहरा उर्फ सुर्यदेव लोहरा ZCM (JJMP), 10 लाख का इनामी, मनीष यादव उर्फ मनीष जी SZC (Mao), 5 लाख का इनामी, सुदेश गंझू उर्फ प्रभात जी, SZC (JJMP), 5 लाख का इनामी, कुंवर माझी उर्फ शहदेव मांझी उर्फ सडे SZC CPI (Mao) 05 लाख का इनामी, मुखदेव यादव उर्फ तुफान जी. SZC (TSPC), लालु लोहरा, SZC (JJMP), छोटु उरांव, SZC (JJMP), हेमन्ती मझियान, AC (Mao), शान्ति देवी AC (Mao), अरूण उर्फ वरूण उर्फ निलेश मकदम AC (Man), सुजीत उरांव AC (JJMP), दिलीप लोहरा उर्फ दीपक लोहरा (JJMP), समुद्र लोहरा (JJMP), सुनील मुण्डा (JJMP), राहुल तुरी उर्फ आलोक जी, TSPC के साथ एवं अन्य आठ नक्सली शामिल थे।

अगस्त एवं सितम्बर में साइबर कांड से संबंधित 105 अपराधी किये गये गिरफ्तार

माह अगस्त एवं सितम्बर 2025 में साइबर अपराध से संबंधित कुल-128 काण्ड प्रतिवेदित हुए हैं। इन काण्डों में कुल 105 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए कुल-139 मोबाईल फोन, 166 सिम कार्ड, 60 ए०टी०एम कार्ड, 15 विभिन्न बैंकों के पासबुक, 11 विभिन्न बैंको के चेकबुक, 02 लैपटॉप, 03 बाइक के साथ कुल 2,81,500/- (दो लाख एकासी हजार पाँच सौ) रूपये नगद बरामद किये गये।

माह अगस्त एवं सितम्बर में NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) अन्तर्गत डायल-1930 साईबर हेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से कुल शिकायत 4281 दर्ज किये गये जिसमें कुल 7.42 करोड़ रूपये फ्रीज तथा न्यायालय के माध्यम से वादी के खाते में कुल-37.28.805/- (सैतीस लाख अठाईस हजार आठ सौ पाँच) रूपये वापस कराया गया।

माह अगस्त एवं सितम्बर 2025 में साईबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रतिबिम्ब ऐप का सार्थक प्रयोग करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में कुल-03 काण्ड प्रतिवेदित किया गया। इन काण्डों में कुल-08 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए कुल-08 मोबाईल फोन, 09 सीम कार्ड बरामद किया गया।

वर्ष 2025 के माह अगस्त एवं सितम्बर का अपराध नियंत्रण से संबंधित विवरणी इस प्रकार है – कुल वारंट निष्पादन की संख्या-12,651, कुल गिरफ्तारी की संख्या-4,186, कुल जब्त वाहनों की संख्या-413, कुल हथियार की संख्या-136, कुल गोली की संख्या-1221.

वर्ष 2025 के माह अगस्त एवं सितम्बर का महिला के विरूद्ध अपराध पर की गई कार्रवाई से संबंधित विवरणी इस प्रकार है – ITSSO (Investigation Tracking System For Sexual Offences) में 60 दिनों के अन्दर कुल निष्पादित कांडों की संख्या-297.

वर्ष 2025 के माह अगस्त में कुल प्रतिवेदित/निष्पादित/लंबित कांडो की विवरणी इस प्रकार है – माह जुलाई-2025 के अंत में कुल लंबित कांडों की संख्या- 48808, माह अगस्त में कुल प्रतिवेदित कांडों की संख्या-4926, माह अगस्त में कुल निष्पादित कांडों की संख्याः- 6090, माह अगस्त में पूर्व के लंबित कांडों की कुल संख्या: 45644.

2025 के माह अगस्त एवं सितम्बर का महत्वपूर्ण अपराध से संबंधित विवरणी इस प्रकार है – भदानीनगर (पत्तरातू) थाना काण्ड सं0-175/22 में अमन साहु गिरोह के प्रमुख सक्रिय अपराधकर्मी सुनील कुमार उर्फ सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह को दिनांक-23.08. 2025 को ए०टी०एस०, राँची द्वारा गिरफ्तार कर अजरबैजान (बाक) से प्रत्यार्पण कराकर भारत लाया गया एवं उक्त काण्ड में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

दिल्ली स्पेशल टीम एवं ए०टी०एस०, राँची के संयुक्त टीम द्वारा राँची जिला स्थित लोअर बाजार थाना अंतर्गत तबारक लॉज से कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े एक व्यक्ति को दिनांक-10.09.2025 को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से 01 अवैध हथियार एवं बम बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले रसायनिक पदार्थ बरामद किया गया।

दिनांक 14.09.2025 को गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना अंतर्गत ए०टी०एस०, राँची एवं गिरिडीह पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा 05 अभियुक्तों को 41,600 लीटर स्प्रिीट जैसा द्रव्य पदार्थ एवं 02 चारपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

रामगढ़ जिला अंतर्गत डकैती की घटना से संबंधित रामगढ़ थाना कांड सं0-258/25 में ए०टी०एस०, राँची एवं रामगढ़ पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक-23.09.2025 को उक्त कांड में शामिल 04 अभियुक्तों को 04 अवैध हथियार एवं 21 जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।

दिनांक-29.09.2025 को खूँटी पुलिस द्वारा अड़की थाना अंतर्गत कुल-838.33 कि०ग्रा० डोडा (अनुमानित कीमत 1,40,74,850/-) जब्त किया गया।

हजारीबाग जिला के मुफ्फसिल थाना कांड सं0-155/25 दिनांक-15.09.2025 धारा-310(2) बी०एन०एस० कांड का उद्‌भेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त 09 अभियुक्तों को 1.1 कि०ग्रा० सोना के आभूषण, 25 पीस चाँदी का सिक्का, 01 देशी पिस्टल, 02 जिन्दा गोली, 06 मोबाईल एवं 02 मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार किया गया।

दिनांक-13.09.2025 को बोकारो पुलिस द्वारा लगातार हो रहे गृहभेदन के मामलों का उद्भेदन करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के कुल-05 अपराधियों को 3,07,600/- रूपये, करीब 100 ग्रा० सोना, 01 किलो चाँदी, चाँदी के कई अन्य आभूषण, सोने का तौलने वाला तराजू, ताला तोड़ने में उपयोग किये जाने वाले औजार, मोटरसाईकिल 02 पीस एवं सोना को गलाने में उपयोग किये जाने वाले गैस सिलेन्डर एवं पाईप के साथ गिरफ्तार किया गया।

जमशेदपुर जिला के बिष्टुपुर थाना कांड सं0-136/25 दिनांक-04.09.2025 धारा-309 (6) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट का उद्भेदन करते हुए कुल-07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं उनके पास से 01 देशी पिस्टल, मैगजीन, नगद-10,69,700/- रूपये, 01 चार चक्का वाहन एवं 04 मोबाईल बरामद कर जब्त किया गया।

दिनांक-08.08.2025 को दुमका पुलिस द्वारा लूट-डकैती जैसे मामलों में संलिप्त गिरोह के 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया एवं उनके पास से देशी क‌ट्टा-04, कारतुस-02 चाकु-01, मोटरसाईकिल-02 एवं नगद 28,600/- रूपये बरामद कर जब्त किया गया।

गोड्डा जिला के मेहरमा थाना कांड सं0-142/25 दिनांक-30.08.25 गृहभेदन मामले का उद्‌भेदन करते हुए गोड्‌डा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया एवं चोरी गए सामान, जिसमें नगद 65,600/- रूपये, सोनानुमा झुमका/देला/नाक का बेसर एवं टिका, चांदीनुमा-08 पीस सिक्का/कटोरी/100 ग्रा० ढेला एवं 01 पीस मछली बरामद कर जब्त किया गया।

दिनांक-17.08.2025 को बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत 02 अभियुक्तों को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 153 कि०ग्रा० अवैध गांजा एवं 523 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया।

दिनांक-16.08.2025 को बोकारो पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के विरूद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में मोटरसाईकिल चोर गिरोह के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर 08 मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

खूंटी पुलिस द्वारा माह अगस्त में 700 ग्रा० अफीम, 358 कि०ग्रा० डोडा चूर्ण एवं 180 ली० महुआ शराब बरामद किया गया।

राँची जिला के बरियातु थाना काण्ड सं0-188/25, दि०-30.07.2025. गृहभेदन मामले का उद्‌भेदन करते हुए राँची पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी के नगद-10,73,000/- रूपये को बरामद कर जब्त किया गया।

दिनाक-22.08.2025 को राँची पुलिस द्वारा जाली नोट का कारोबार करने वाला 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से 500/- रूपये का 650 पीस (कुल-तीन लाख पचीस हजार रूपये) जाली नोट बरामद कर जब्त किया गया।

दिनांक-13.08.2025 को राँची पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से 23.08 ग्राम ब्राउन शुगर, 01 मोटरसाईकिल, 02 मोबाईल फोन को बरामद कर किया गया।

दिनांक-21.08.2025 को सिमडेगा जिला के बांसजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग अभियान के दौरान बस से 02 अभियुक्तों को कुल-322 322 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

दिनांक-08.08.2025 को बोकारो पुलिस द्वारा शहर में हो रहे गृहभेदन की घटना को रोकने के लिये छापामारी किया गया एवं उसी क्रम में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर सोने जैसा मंगलसूत्र 03 पीस, कान का झुमका 02 जोड़ा, कान का बाली 02 जोड़ा, चैन 02 पीस, 01 जोड़ा ब्रासलेट, नाक का नथिया 22 पीस, डायमण्ड जैसा अंगुठी 01 पीस, चाँदी जैसा गिलास 01 पीस, कटोरी 01 पीस, पायल 09 जोड़ा, चैन-01 पीस, साड़ी पीन-01 पीस, बिछिया-04 जोड़ा, रिंग 01 पीस, सिक्का 06 पीस, लॉकेट 01 पीस, नगद-7700/- रूपये बरामद किया गया।

दिनांक-22.08.2025 को सिमडेगा पुलिस एवं सेल्स टैक्स विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर 47,00,000/- रूपये का अवैध पान-मशाला जब्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *