पलामू में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश, 32 लाख रुपये मूल्य का 600 पेटी विदेशी शराब सहित एक गिरफ्तार
दिनांक 13 मई की रात्रि में राज्य कर सहायक आयुक्त/राज्य कर पदाधिकारी, पलामू अंचल, डालटनगंज द्वारा वाहन संख्या RJ 04GA-5448 (ट्रक) को जब्त किया गया। वाहन पर रेडीमेड गारमेंट लदा हुआ पाया गया था जिसे सुरक्षा की दृष्टि से टी.ओ.पी.-02 परिसर में रखा गया। दिनांक 14 मई को राज्य कर पदाधिकारी की एक टीम द्वारा वाहन की जाँच की गई, जिसके पश्चात् वाहन चालक मौके से फरार हो गया और उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया।
पुनः दिनांक 16 मई की रात्रि में राज्य कर पदाधिकारी, पलामू अंचल की टीम द्वारा टी.ओ.पी.-02 प्रभारी को एक पत्र सौंपा गया, जिसमें यह उल्लेख किया गया कि टैक्स का भुगतान ऑनलाइन कर दिया गया है, अतः वाहन को चालक सुरिन्दर सिंह को सुपुर्द कर मुक्त किया जाए। पुलिस को संदेह होने पर मामले की गहराई से जाँच प्रारंभ की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, मेदिनीनगर द्वारा दण्डाधिकारी अभिषेक पासवान, कनीय अभियंता चैनपुर को वाहन जाँच हेतु प्रतिनियुक्त किया गया। वाहन की विधिवत जाँच के दौरान पुलिस ने कपड़ों के बोरे के बीच छुपाकर रखी गई 600 पेटी विदेशी शराब (Royal Stag एवं McDowells No-01 Original) बरामद की, जिन पर “For Sale in Punjab Only” अंकित था।
पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार चालक सुरिन्दर सिंह, पिता- सुरजीत सिंह, पता- हाउस नं-336, कुचा प्रताप, वार्ड नं-04, खन्ना, लुधियाना, पंजाब ने बताया कि यह शराब वाहन मालिक तगा राम द्वारा पंजाब से भेजी गई थी। महेन्द्र यादव उर्फ धोनी (तिलैया) तथा पप्पु साव (बरही) द्वारा इसे बरही व कोडरमा में उतारकर स्प्रिट मिलाकर दोहरी बोतल बनाकर झारखंड लेबल लगाकर बिहार में बेचने की योजना थी।
इस अवैध तस्करी के संबंध में शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज अभियुक्त इस प्रकार हैं। 1. तगा राम (वाहन मालिक), पिता- पूनमा राम, पता- झीपोनियो की ढाणी, कुम्पलिया, बाड़मेर, राजस्थान। 2. मोहन (पहला चालक – फरार), पिता- नाम अज्ञात। 3. सुरिन्दर सिंह (गिरफ्तार चालक), पिता- सुरजीत सिंह, खन्ना, लुधियाना, पंजाब। 4. अन्य अज्ञात व्यक्ति
जब्त किये गये सामग्रियों का विवरण इस प्रकार है – 1. Royal Stag (750ml) – 420 पेटी × 12 बोतल = 5040 बोतल, 2. Mc Dowells No-01 (750ml) – 180 पेटी × 12 बोतल = 2160 बोतल, 3. रेडीमेड कपड़ों के 120 सफेद प्लास्टिक बोरे। कुल अनुमानित मूल्य: ₹32 लाख (लगभग)। पंजाब निवासी चालक सुरिन्दर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जाँच दल में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार है – 1. स.अ.नि. राकेश कुमार (प्रभारी, टी.ओ.पी.-02), 2. हवलदार बजेन्द्र कुमार सिंह, 3. आरक्षी सूर्यनाथ सिंह, 4. आरक्षी मुकेश कुमार सिंह, 5. आरक्षी मिथिलेश कुमार, 6. आरक्षी राजेश कुमार चन्द्रवंशी, 7. आरक्षी अमित कुमार, 8. सहायक आरक्षी जयन्त दूबे।