रांची के नामकुम से फर्जी नंबर पर चल रही कन्टेनर समेत 61 लाख रुपये का अवैध शराब जब्त
रांची पुलिस का कहना है कि दिनांक 09.11.2025 की रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि जमशेदपुर से रांची की ओर एक कन्टेनर ट्रक में अवैध शराब लोड कर लाया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं वरीय पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-1, रांची के दिशा निर्देशन में पुनि सह थाना प्रभारी, नामकुम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची-टाटा रोड में ग्राम सरजमडीह के पास टाटा की ओर से आ रही एक कन्टेनर जिसमें रजि०नं० WB23D 5344 अंकित था, को रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिस बल द्वारा रुकने का इशारा करने पर कन्टेनर ट्रक का चालक गाड़ी सड़क के किनारे खड़ा कर जंगल की ओर रात्रि का फायदा उठाकर भाग गया। कन्टेनर का भौतिक रूप से निरीक्षण करने पर कन्टेनर के पीछे गेट में सील एवं ताला लगा हुआ पाया गया। तदनुसार उक्त कन्टेनर ट्रक को जाँच एवं सत्यापन हेतु नामकुम थाना परिसर लाया गया।
कन्टेनर के दरवाजा में लगे सिल एवं ताला को विधिवत खोलने हेतु अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर, रांची को किये गये पत्राचार के आलोक में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी की उपस्थिति में उक्त कन्टेनर ट्रक में लगें सील एवं ताला को काटकर दरवाजा खोलने पर कन्टेनर ट्रक के अन्दर कुल कार्टून :- 1868 में कुल बोतल :- 49128, जिसकी कुल मात्रा 16544 लीटर, अवैध शराब पाया गया।
उक्त अवैध शराब का कुल अनुमानित मूल्य 61,14,000/- रुपया मात्र (बोतल में अंकित मूल्य के अनुसार) पाया गया। कन्टेनर ट्रक में अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर का जांच करने पर नंबर फर्जी पाया गया। इस मामले में बरामद अवैध शराब एवं कन्टेनर ट्रक को विधिवत जब्त किया गया है तथा काण्ड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना में शामिल फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
