अपराध

हुसैनाबाद कांडः ताबिश की हत्या की गुत्थी सुलझी, तबरेज ने नशा का इंजेक्शन देकर मारा था

पलामू पुलिस का कहना है कि दिनांक आठ जुलाई को प्रातः सूचना मिली कि थाना हुसैनाबाद क्षेत्रान्तर्गत जपला धरहारा स्थित नहर में एक शव पड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी हुसैनाबाद अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। स्थानीय लोगों से सत्यापन उपरांत मृतक की पहचान ताबिश अंसारी, पिता – अकिल अहमद, सा० – जपला धरहरा, थाना – हुसैनाबाद, जिला – पलामू के रूप में की गई।

शीघ्र ही घटना के संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या – 175/2025, दिनांक – 08.07.2025, धारा – 103(1)/238 BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद एस. मो. याकुब के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई आरंभ की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक ताबिश अंसारी मुहर्रम के दिन अपने मित्र अजहरूद्दीन से विनय जनरल स्टोर जाने की बात कहकर अभियुक्त तबरेज आलम के साथ निकला था, परंतु वापस नहीं लौटा।

बाद में तबरेज द्वारा ताबिश का मोबाइल उसके घर पहुंचा दिया गया, जिससे संदेह और गहराया। तकनीकी साक्ष्य, घटनाक्रम की बारीकी से विवेचना, गुप्त सूचना और अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मृतक और अभियुक्त साथ में कार्यरत थे। ताबिश के कारण तबरेज की नौकरी छूट गई थी। ताबिश के पास अभियुक्त की कुछ राशि बकाया थी। इसी पुरानी रंजिश को लेकर अभियुक्त ने ताबिश की हत्या की योजना बनाई।

दिनांक छः जुलाई को अभियुक्त तबरेज आलम ने मृतक को नशे का इंजेक्शन देकर बेसुध किया, फिर पट्टी से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। अभियुक्त तबरेज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पिता का नाम अशफाक आलम, गम्हरिया, हुसैनाबाद का रहनेवाला है। साथ ही इसके पास से केटामाइन का खाली वायल, नीडल कैप दो पीस, फटा हुआ सीरिंज का रैपर तथा दो मोबाइल फोन बरामद  किया गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *